मनिका मागे हीते...गाकर रातो-रात सेंसेशन बनीं श्रीलंका की योहानी अब बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आ गई हैं. मुंबई में इन दिनों हिंदी सीख रहीं योहानी ने aajtak.in से बातचीत में जहां अपने इस गाने के पीछे की कहानी बताई, वहीं अपने फ्यूचर प्लान का भी विस्तार से जिक्र किया.
मनिका मागे हीते आज भी लोगों की जुबान पर है. उसे मिली लोकप्रियता से योहानी खुश भी हैं और हैरान भी. उन्हें सबसे बड़ी उपलब्धि यही लगती है कि उनके गाने ने भाषा का बैरियर तोड़ा, देश की सरहदों को बेमानी कर दिया और अलग-अलग देशों के, अलग-अलग भाषाओं के लोगों को एकसाथ जोड़ा है. योहानी कहती हैं कि इस गाने की लोकप्रियता की वजह से ही वे मुंबई शिफ्ट हो गई हैं.
कैसे बना ये फेमस गाना?
मनिका मागे हीते सॉन्ग की मेकिंग का जिक्र करते हुए योहानी बताती हैं, मैंने पिछले साल कोविड के दौरान इस गाने को रेकॉर्ड किया था. यह प्रोजेक्ट हमने मस्ती के मकसद से ही बनाया था, दरअसल हम उस वक्त सभी अपने घरों पर कैद थे. स्टूडियो का कोई एक्सेस नहीं था. इस गाने के प्रोड्यूसर इसका ऑफिसियल कवर वर्जन बनाना चाहते थे. यकीन मानें, मैंने यह गाना अपने कमरे में सोफे पर बैठकर रेकॉर्ड किया है. यह गाना मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा.
मुंबई की योजना पर योहानी कहती हैं कि इस शहर को धीरे-धीरे समझ रही हूं. यहां बहुत से प्रोजेक्ट्स पर बात चल रही है. जल्द ही मेरा एक नया गाना आएगा, जो मनिका मागे हीते का हिंदी वर्जन है. यह गाना 'थैंक गॉड' फिल्म के लिए रेकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा कुछ आर्टिस्ट्स के साथ कोलैब्रेशन भी हो रहे हैं.
हिंदी सीखने पर फोकस
फिलहाल योहानी का सारा फोकस हिंदी सीखने पर है. मैं रोजाना दो-दो टीचर्स से हिंदी की क्लासेस ले रही हूं, जो मेरी डिक्शन व लैंग्वेज पर काम कर रहे हैं. ये दोनों ही ट्रेनर हिंदी स्कूल के टीचर हैं. हालांकि एक्टिंग में लक आजमाने को लेकर उन्होंने नहीं सोचा है. वो कहती हैं मैं यहां सिंगिंग में अपना करियर बनाने आई हूं. मेरी प्राथमिकता म्यूजिक ही रहेगी. मैं हिंदी म्यूजिक पर बहुत काम कर रही हूं. मैं बॉलीवुड के पुराने गानों को सुन रही हूं. दशक दर दशक कैसे यहां की म्यूजिक ने इवॉल्व किया है.
योहानी कहती हैं, मैं बादशाह संग गाना चाहती हूं. इसके अलावा नेहा कक्कड़ के साथ भी कोलैब्रेट करना का इरादा है. इसके अलावा मेरी ख्वाहिश है कि मैं आलिया भट्ट के लिए गाना गाऊं, वो मुझे काफी पसंद हैं. वहीं रणवीर सिंह के साथ रैप भी करना चाहती हूं.
फैमिली से दूर दूसरे देश में रह रही योहानी कहती हैं, मैं बहुत ट्रैवल करती हूं. परिवार की याद आती है या इमोशनल हो जाती हूं, तो वो सारा इमोशन मैं म्यूजिक में डालने की कोशिश करती हूं. उसी वक्त कोई सॉन्ग या धुन बनाने में लग जाती हूं ताकि क्रिएशन रियल लगे. उनके परिवार में माता-पिता और छोटी बहन हैं, इसके अलावा डॉग किटी को भी वो परिवार का ही सदस्य मानती हैं.
जैकलीन से ली थी सलाह
योहानी बताती हैं, यहां आने से पहले उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस को कॉल कर पूछा था कि क्या मैं इंडिया आ जाऊं और यहां अपने करियर की शुरुआत करूं. उन्होंने मुझे बहुत सी एडवाइज थी, कहा- बेशक आओ और देखो क्या हो सकता है. इसे एक चैलेंज की तरह लो.
योहानी इसी महीने अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. अपने बर्थडे प्लान्स पर वे कहती हैं, इस साल तो अकेले ही बर्थडे सेलिब्रेट करूंगी. परिवार से दूर हूं, पता नहीं मैं श्रीलंका जा पाऊंगी या नहीं. हो सकता है अगले महीने मैं फ्री रहूं, तो जाऊं. वहां जाकर ही परिवार के साथ सेलिब्रेट करने का इरादा है.
योहानी ने बैचलर्स लॉजिस्टिक ऐंड सप्लाई चेन मैनेजिंग में किया है और पोस्ट ग्रैजुएशन अकाउंटिंग में रही है. अपने म्यूजिकल करियर पर वो कहती हैं, म्यूजिक हमेशा से मेरे इर्द-गिर्द रहा है. बचपन में मैं पियानो बजाया करती थी, गिटार भी मैंने यू-ट्यूब से ही सीखा है. मैं स्कूल में भी गाना गाया करती थी लेकिन कभी म्यूजिक को करियर बनाऊंगी, ये नहीं सोचा था.
ये भी पढ़ें
नेहा वर्मा