Arjun Kapoor के बिना वेकेशन पर Malaika Arora , दिखीं इन दो खास लोगों के साथ

मलाइका अरोड़ा ने जो फोटो शेयर की है, उसके साथ कैप्शन में लिखा, "आनंदा, मतलब हैप्पीनेस. मैं नहीं जानती कि इसके अलावा मैं और क्या कह सकती हूं. यह जगह मुझे खुशी देती है. यहां आकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है."

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • फैमिली संग वेकेशन पर हैं मलाइका अरोड़ा
  • शेयर की कैंडिड फोटो
  • अर्जुन संग रिलेशनशिप में हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस समय अपनी बहन अमृता अरोड़ा और मां जॉयस संग हिमालय की हसीन वादियों में हैं. वहां के नजारों का वह आनंद उठा रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसमें तीनों ने ही व्हाइट पैंट्स और लॉन्ग कुर्ता पहना हुआ है. यह फोटो काफी कैंडिड नजर आ रही है. 

Advertisement

मलाइका का फैमिली संग वेकेशन
मलाइका अरोड़ा ने जो फोटो शेयर की है, उसके साथ कैप्शन में लिखा, "आनंदा, मतलब हैप्पीनेस. मैं नहीं जानती कि इसके अलावा मैं और क्या कह सकती हूं. यह जगह मुझे खुशी देती है. यहां आकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है. मैं इसके अलावा जीवन में और कुछ नहीं मांगती हूं. बहुत कम ऐसा होता है जब कोई हमारी इस तरह की फोटो कैप्चर करता है. यह फोटो ऐसी है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी और यह सोचूंगी कि मैं कितनी खुशनसीब हूं कि मैं इतने सारे प्यार के बीच पली बड़ी हूं. घर मां है और घर हम हैं."

दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार?

मलाइका अरोड़ा का कुछ दिनों पहले गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था. एक्ट्रेस को काफी चोट आई थी. अस्पताल से मलाइका अरोड़ा को पूरे एक दिन बाद छुट्टी मिली. व्हीलचेयर पर बैठकर वह गाड़ी तक आईं. मलाइका अरोड़ा की हालत इतनी भी नहीं थी कि वह अपने पैरों से चलकर गाड़ी तक आ सकें. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज भी वायरल हुई थीं.

Advertisement

'पापा से कुछ नहीं लिया, अकेले मां ने हमारी हर चीज का ध्यान रखा', Arjun Kapoor ने बयां किया दर्द

इस दौरान का मलाइका अरोड़ा ने एक्स्पीरियंस शेयर किया था. उनका कहना है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से अभी भी हील कर रही हैं और एक्सीडेंट को वह भुला नहीं पा रही हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा का कहना रहा कि इस एक्सीडेंट के बाद से वह ट्रॉमा में हैं और हील हो रही हैं. मलाइका अरोड़ा का एक्सीडेंट 2 अप्रैल को खोपोली, महाराष्ट्र में हुआ था. एक्ट्रेस किसी इवेंट को कवर करके वापस लौट रही थीं. तीन गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. मलाइका अरोड़ा को चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement