बॉलीवुड के लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री पर तो फैंस हमेशा ही फिदा रहते हैं, लेकिन अब मलाइका और अर्जुन के नए वीडियो ने तो फैंस को अपने रोमांटिक अंदाज से Ufff... कहने पर मजबूर कर दिया है.
मलाइका- अर्जुन की केमिस्ट्री है किलर
सेलिब्रिटी डिजाइनर्स अर्पिता मेहता और कुणाल रावल की शादी में बी टाउन के कई सेलेब्स ने अपने खास अंदाज से समा बांधा. लेकिन शादी की पूरी लाइमलाइट मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने लूट ली. शादी के सभी फंक्शन्स में अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वो हैं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर. मलाइका और अर्जुन के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अब कपल का एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखकर किसी को भी अपने पार्टनर की याद आ सकती है. वीडियो में अर्जुन और मलाइका वेडिंग वेन्यू से हैप्पिली निकलते हुए नजर आ रहे हैं. मलाइका और अर्जुन वेडिंग से रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर निकलते हुए देखे जा सकते हैं.
फैंस कपल से पूछ रहे ये सवाल
सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन का वीडियो छाया हुआ है, जिसे देखकर फैंस कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फिदा हो रहे हैं. वहीं, कई यूजर कपल से पूछ रहे हैं कि वो शादी कब करेंगे. एक यूजर ने लिखा- पता नहीं शादी कब करेंगे ये दोनों. एक दूसरे यूजर ने लिखा- फायर जोड़ी. एक और यूजर ने पूछा- इनकी शादी कब होगी?
मलाइका और अर्जुन के लुक की बात करें तो दोनों ही सुपर स्टनिंग लग रहे हैं. शिमरी को-ऑर्ड आउटफिट में मलाइका की खूबसूरती का जवाब ही नहीं है. शिमरी ट्राउजर संग मैचिंग टैंक टॉप में मलाइका की जितनी तारीफ करें वो कम ही है. मलाइका ने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया है. वहीं, दूसरी ओर अर्जुन कपूर सिंपल क्रीम कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं.
तो आपका क्या ख्याल है अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बारे में?
aajtak.in