माधुरी दीक्ष‍ित ने डॉ नेने से की थी लव मैरिज, 6 महीने तक किया डेट, पहली बार खोला राज

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी लाइफ में डॉ नेने को पाकर खुद को काफी भाग्यशाली मानती हैं. डॉ नेने उनकी जिंदगी की एक बड़ी ब्लेसिंग हैं. इतनी बड़ी कि फिल्मी करियर भी उनके आगे कुछ नहीं.

Advertisement
पति से कैसे हुई माधुरी दीक्षित की मुलाकात? (Photo: Instagram @drneneofficial) पति से कैसे हुई माधुरी दीक्षित की मुलाकात? (Photo: Instagram @drneneofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

90 के दशक में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शामिल थीं. फिर जब माधुरी ने डॉ श्रीराम नेने से शादी की तो सबकुछ पीछे छोड़ दिया. शोबिज से माधुरी ने किनारा कर लिया. पति के साथ यूएस शिफ्ट हो गईं. शादी के कुछ साल बाद माधुरी वापस इंडिया आईं. दोनों बेटे भी साथ आए. माधुरी को एक बार फिर से बॉलीवुड में पैर जमाने में समय लगा. 

Advertisement

पर माधुरी का मानना है कि उनके लिए डॉ नेने लाइफ की बड़ी ब्लेसिंग रहे हैं, न कि उनका फिल्मी करियर. माधुरी ने रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि जब मैं शादी कर रही थी तो करियर को पीछे छोड़ने को लेकर असमंजस में थी. मैं उस समय अपनी बेस्ट लाइफ जी रही थी. लग रहा था कि कहीं एक खराब पार्टनर मेरी जिंदगी तबाह न करे दे या फिर मेरे करियर पर अगर एक बार ब्रेक लगा तो बाद में पता नहीं पटरी पर कब आ पाए. 

माधुरी ने 26 साल बाद किया खुलासा
माधुरी ने कहा- कई बार मैं शादी को लेकर अपने कजिन्स से बात करती थी तो वो लोग मुझे समझाते थे. क्योंकि मुझे एक्टिंग और सिनेमा से प्यार था. मेरा करियर ऐसा था कि हर दिन मेरे लिए मस्ती-मजाक का दिन हुआ करता था. कभी-कभी सोचती थी कि मैं किसी के साथ कैसे रह सकती हूं या फिर कोई मेरे लिए सही हो सकता है या नहीं. मैंने शादी के बारे में करियर के बीच में कभी सोचा ही नहीं था. 

Advertisement

मैं मूवी करियर के बीच डॉ नेने से मिली थी. उन्हें मुझे लेकर आइडिया ही नहीं था कि मैं एक बड़ी मूवी स्टार हूं. हम करीब 6 महीने तक एक-दूसरे से मिले. हमें प्यार हुआ और फिर हमने तय किया कि शादी करते हैं. तो मेरी ये लव मैरिज थी, न कि अरेंज. 

आर्ट और साइंस का अच्छा कॉम्बिनेशन है माधुरी-नेने की शादी
माधुरी ने बताया कि डॉ नेने और उनके बीच प्यार, इज्जत और एडमायरेशन है. हम दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा कुछ भी करने में पुश ही किया है. कभी किसी को रोका नहीं. हमारी शादी आर्ट और साइंस का अच्छा कॉम्बिनेशन है. डॉ नेने ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने की सलाह दी है और मदद भी की है. 

हम दोनों को मेरे भाई ने मिलवाया था. करीब 6 महीने डेट किया और उसके बाद शादी करने का फैसला लिया. जब लगा कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए सही हैं, तभी चीजों को आगे बढ़ाया गया. डॉ नेने डॉक्टर हैं, इस बात ने भी मुझे काफी डेडिकेशन दी है. वो अपने मरीजों को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. वो उन्हें सुनते हैं और काफी पढ़ने के बाद उन्हें सही इलाज देने में भरोसा रखते हैं. 

करियर पर की माधुरी ने बात
माधुरी ने कहा- करियर तो मेरा अभी भी है और आगे भी रहेगा. पर मेरे पति मेरे लिए बड़ी ब्लेसिंग हैं. क्योंकि मैं ये सोचकर चलती हूं कि अगर आप अपनी निजी जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आप कुछ भी अचीव कर लें, आप खुश नहीं हो सकेंगे. क्योंकि आपके पास कोई होगा ही नहीं जिसके साथ आप अपनी खुशियां शेयर कर सकें. एक दिन लोगों को आपको भूल जाना है और उस समय आपके साथ कौन होगा? आपका कम्पैनियन. इसलिए वो मेरी जिंदगी में एक खास जगह रखते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement