अनिल कपूर संग माधुरी दीक्षित ने किया रेट्रो अंदाज में डांस, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर साथ बैठे हैं. दोनों राजेश खन्ना के मशहूर गाने ‘जय जय शिव शंकर' पर शानदार एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इसके बाद दोनों इस गाने पर जबरदस्त डांस करते हैं. माधुरी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- रेट्रो वाइब.

Advertisement
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • रेट्रो हुए अनिल-माधुरी
  • 90s की बेस्ट जोड़ियों में थे शुमार

माधुरी दीक्षित डांसिंग और एक्सप्रेशन की क्वीन हैं और इस बात में कोई दोराय नहीं है. माधुरी दीक्षित इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में जज बनी नजर आ रही हैं. हाल ही में अनिल कपूर इस शो पर गेस्ट जज बनकर पहुंचे थे. ऐसे में दोनों ने भरपूर मस्ती की, जिसका एक वीडियो माधुरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

रेट्रो हुए अनिल-माधुरी

Advertisement

वीडियो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर साथ बैठे हैं. दोनों राजेश खन्ना के मशहूर गाने ‘जय जय शिव शंकर' पर शानदार एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इसके बाद दोनों इस गाने पर जबरदस्त डांस करते हैं. माधुरी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- रेट्रो वाइब. वीडियो पर एक्टर रितेश देशमुख ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप दोनों मैजिकल हैं.' तो वहीं आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही ने दिल और फायर इमोजी के साथ कमेंट किया है.

शगुफ्ता अली की मदद को आगे आया डांस दीवाने, टीम की तरफ से माधुरी ने दिए 5 लाख रुपये

90s की बेस्ट जोड़ियों में थे शुमार

बता दें कि माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी 90 के दशक में बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने राम- लखन, बेटा, जीवन एक संघर्ष, प्रतिकार, जमाई राजा संग कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों असल जिंदगी में अच्छे दोस्त भी हैं. 

Advertisement

पिछली बार माधुरी और अनिल की जोड़ी को फिल्म टोटल धमाल में देखा गया था. 2019 में आई इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और अन्य कई स्टार्स थे. फिल्म सुपरहिट रही थी. अनिल कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म जुग जुग जियो में काम कर रहे हैं. इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू सिंह उनके साथ हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement