Covid के बाद झड़ने लगे हैं आपके बाल? फॉलो करें करीना कपूर की डाइटीशियन के Tips

रुजुता दिवेकर ने बताया है कि जिन लोगों के कोविड होने के बाद बाल झड़ रहे हैं, उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. रुजुता ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि बाल झड़ने की समस्या से सुलझाने के लिए आपको तीन चीजें करनी है.

Advertisement
रुजुता दिवेकर, करीना कपूर खान रुजुता दिवेकर, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • करीना कपूर की डाइटीशियन ने दिए टिप्स
  • रुजुता दिवेकर हैं करीना की डाइटीशियन
  • बताया बाल झड़ने से रोकने का उपाय

करीना कपूर खान बॉलीवुड की डीवा हैं. करीना अपने फिटनेस का बेहद ध्यान रखती हैं और बेस्ट सेलिब्रिटी डाइटीशियन से जुड़ी हुई हैं. करीना कपूर खान की डाइटीशियन रुजुता दिवेकर काफी फेमस हैं. रुजुता ना सिर्फ सेलिब्रिटी डाइटीशियन हैं, बल्कि खुद के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस को भी टिप्स देती रहती हैं. अब उन्होंने बाल झड़ने को लेकर टिप्स दी हैं. 

Advertisement

बाल झड़ने से कैसे रोकें?

रुजुता दिवेकर ने बताया है कि जिन लोगों के कोविड होने के बाद बाल झड़ रहे हैं, उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. रुजुता ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि बाल झड़ने की समस्या से सुलझाने के लिए आपको तीन चीजें करनी है.

रुजुता ने बताया कि बाल झड़ने से रोकने के लिए आपको अपने नाश्ते में मक्खन लेना है. आलिव के लड्डू खाने हैं और दाल चावल और घी डिनर में खाना है या फिर पनीर के पराठे डिनर में खाने हैं. 

शूट पर करीना कपूर, तैमूर का ध्यान रख रहे सैफ अली खान, PHOTOS

ये चीजें नहीं करनी हैं

इन तीन चीजों को डाइट में जोड़ने के साथ-साथ आपको जो बातें नहीं करनी हैं, इसके लिए भी रुजुता ने बात की. उन्होंने कहा कि आपको अपना नाश्ता मिस नहीं करना है. समय पर सोना है और चावल को अपनी डाइट से नहीं निकालना है. ऐसा करने से आपके बालों को जरूरी पोषण मिलगा और बाल गिरना बंद होंगे, साथ ही नए बाल आना शुरू होंगे.

Advertisement

करीना कपूर खान की बात करें तो वह बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना कपूर एक्सरसाइज और बढ़िया डाइट के साथ अपने आप को फिट रखती हैं. वह रुजुता  के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं. करीना के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement