रिलेशनशिप पर सुष्मिता की चुप्पी पर ट्रोल हुए थे ललित मोदी, दिया जवाब

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग वेकेशन की फोटोज को ट्विटर पर शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था. लेकिन अभी तक सुष्मिता ने ललित मोदी संग अपनी एक भी फोटो को पोस्ट नहीं किया है. यहां तक कि अपनी पोस्ट पर ललित के कमेंट का जवाब भी सुष्मिता नहीं देती हैं. इसी के चलते लोग ललित मोदी के पीछे पड़े थे.

Advertisement
ललित मोदी, सुष्मिता सेन ललित मोदी, सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

ललित मोदी और सुष्मिता सेन इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं. ललित ने ट्विटर पर वेकेशन फोटोज शेयर कर सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते का ऐलान किया था. तब से ललित कई पोस्ट्स सुष्मिता को लेकर शेयर कर चुके हैं. लेकिन सुष्मिता ना तो अभी तक एक बार भी ललित मोदी के साथ पब्लिक में नजर आई हैं और ना ही उन्होंने दोनों का साथ में कोई फोटो शेयर किया है. सुष्मिता की चुप्पी को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ललित मोदी को ट्रोल करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब बिजनेसमैन ने इस बात का जवाब अपने अंदाज में दिया है.

Advertisement

ललित ने दिया ट्रोल्स को जवाब

ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यूज आर्टिकल के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है. पहले फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'ललित मोदी एक गलफहमी का शिकार शख्स.' इस आर्टिकल को शेयर करते हुए ललित ने कैप्शन में लिखा, बहुत सही पत्रकारिता मैंने लंबे समय बाद देखी.' इस आर्टिकल में ललित के सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते को लेकर ट्रोल होने के बारे में बात भी की गई है.

इस आर्टिकल में लिखा है कि लोगों ने मीम्स और रील्स बनाकर ललित मोदी के लाइफस्टाइल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. उन्हें बूढ़ा आदमी बताया जो मिस यूनिवर्स को डेट करने के लिए फिट नहीं है. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे में हैं जो इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि सिर्फ ललित ने ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल क्यों किया और सुष्मिता इसे लेकर चुप क्यों हैं. यह जाहिर तौर पर रिवर्स सेक्सिज्म है.

Advertisement

ललित ने ही किया था ऐलान

दोनों के रिश्ते की बात करें तो ललित मोदी और सुष्मिता सेन इटली में छुट्टियां मनाने गए थे. इसी वेकेशन की फोटोज को ट्विटर पर शेयर करके ललित ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते का ऐलान किया था. इसके बदले में सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और उनके चारों तरफ प्यार ही प्यार है. 

ललित संग रिश्ते के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने सुष्मिता सेन को काफी कुछ सुनाया भी था. दोनों पर कई मीम्स तो वायरल हुए ही, साथ ही कई यूजर्स ने उन्हें गोल्ड डिगर बोलकर ट्रोल भी किया था. इस बात का करारा जवाब सुष्मिता ने ट्रोल्स को दिया था. लेकिन हां, अभी तक उन्होंने ललित मोदी संग अपनी एक भी फोटो को पोस्ट नहीं की है. यहां तक कि अपनी पोस्ट पर ललित के कमेंट का जवाब भी सुष्मिता नहीं देती हैं. 

एक्स बॉयफ्रेंड संग दिखीं सुष्मिता

सोने पे सुहागा और यह हुआ कि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग पर सुष्मिता और उनकी बेटियों को एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ देखा गया था. सुष्मिता की इसी चुप्पी और एक्स बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताने को लेकर ट्रोल्स ललित मोदी के पीछे पड़े थे. इसी के चलते अब उन्होंने जवाब दिया और फैंस के बीच छा गए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement