Father's Day 2021: पैनडेमिक में इनाया की पेरेंटिंग पर बोले कुणाल खेमू, 'हमारे लिए ये अनुभव नया'

कुणाल अपनी बेटी इनाया से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनाया संग फोटोज और वीडियोज भी फैंस के लिए शेयर करते हैं जिन्हें ढेर सारा प्यार मिलता है. फादर्स डे के मौके पर कुणाल खेमू ने फादरहुड पर बातें कीं.

Advertisement
फैमिली संग कुणाल खेमू फैमिली संग कुणाल खेमू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • कुणाल बोले सोहा रखती हैं इनाया का ध्यान
  • हम दोनों के लिए ये अनुभव नया है
  • इनाया के साथ करते हैं कई सारी एक्टिविटीज

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू इंडस्ट्री के सबसे कूल फादर में से एक हैं. कुणाल अपनी बेटी इनाया से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनाया संग फोटोज और वीडियोज भी फैंस के लिए शेयर करते हैं जिन्हें ढेर सारा प्यार मिलता है. फादर्स डे के मौके पर कुणाल खेमू ने फादरहुड पर बातें कीं. उन्होंने साथ में ये भी बताया कि एक पिता होने के नाते उन्हें लॉकडाउन फेज में पिता की भूमिका कैसे निभाई.

Advertisement

मुझसे ज्यादा सोहा ने की देखभाल

पिंकविला से बातचीत के दौरान कुणाल ने कहा कि- ईमानदारी से कहूं तो इस पूरे चैलेंज को सोहा ने अच्छी तरह से पूरा किया. वो हर मुश्किल परिस्थित‍ि के लिए तैयार रहती है. वो सब कुछ अपने ऊपर ले लेती है. ये उसके लिए एक होमवर्क जैसा है. इनाया का होमवर्क भी सोहा का होमवर्क होता है. इसलिए मैं तो ये कह भी नहीं सकता कि मेरे लिए ये वैसा चैंलेंजिंग था क्योंकि अधिकतर काम सोहा ही आसान कर देती हैं. वैसे भी इनाया हमारी पहली किड है ऐसे में हमारे लिए तो हर एक एक्सपीरियंस नया ही रहता है.

हमारे लिए ये अनुभव नया

कुणाल ने कहा कि इनाया ने अभी स्कूल जाना शुरू किया था और वे प्ले ग्रुप का हिस्सा बनी ही थी कि ये लॉकडाउन लग गया. बाकी पेरेंटहुड तो सबका अपना -अपना पर्सनल एक्सपीरियंस होता है. अगर मेरा कोई बड़ा बेटा होता तो हम उसकी परवरिश से इस फेज को कंपेयर कर सकते थे. या फिर मुझे इस अंतर के बारे में मेरी मां से पूछना पड़ेगा. अभी तो हमारे लिए सब कुछ एकदम नया अनुभव है.

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ये एक्टर्स ऑनस्क्रीन हैं शादीशुदा, रियल लाइफ में कुंवारे

मलंग फिल्म में आए थे नजर

बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान भी बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल हैं और दोनों की जोड़ी की हर तरफ प्रशंसा की जाती है. कपल की बेटी इनाया सभी की फेवरेट है और उनकी क्यूट एक्टिविटीज फैंस को खूब पसंद भी आती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू के पास इस समय कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. साल 2020 में वे मलंग और लूटकेस जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement