'कुमकुम भाग्य' फेम आशा शर्मा का निधन, 88 की उम्र में ली अंतिम सांस

आशा शर्मा के निधन की खबर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) द्वारा कन्फर्म की गई. X पर सिनटा ने आशा को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

Advertisement
आशा शर्मा आशा शर्मा

भावना अग्रवाल

  • मुंबई,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. वेतरन एक्ट्रेस आशा शर्मा का 88 की उम्र में निधन हो गया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह अबतक सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि आशा, पिछले 4 दशक से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. एक्ट्रेस ने मां और दादी मां के रोल अदा किए हैं. 

Advertisement

CINTAA ने की पोस्ट
आशा शर्मा के निधन की खबर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) द्वारा कन्फर्म की गई. X पर सिनटा ने आशा को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. हालांकि, आशा का निधन किस कारण से हुआ, ये अबतक पता नहीं लग पाया है. 

फिल्मी करियर की बात करें तो आशा को 'दो दिशाएं', 'मुझे कुछ कहना है', 'प्यार तो होना ही था' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों में देखा गया. साल 1982 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्म 'दो दिशाएं' में आशा ने मिसेस निवारण र्मा का रोल अदा किया था. अपनी एक्टिंग के दम पर इन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. फिल्म में निरूपा रॉय और अरुणा ईरानी के साथ प्रेम चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आए थे. 

Advertisement

आखिरी बार इन्हें प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था. आशा ने शबरी का किरदार अदा किया था. स्क्रीन स्पेस बहुत कम था, लेकिन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने के लिए काफी था. वहीं, टीवी पर ये 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' और 'कुमकुम भाग्य' में देखाय गया है.  आशा ने अपने 4 दशक के करियर में करीब 40 फिल्में कीं और कई टीवी शोज किए. आशा ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स में फेवरेट बुजुर्ग अवॉर्ड अपने नाम किया था. फैन्स आशा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement