जब Koffee With Karan में एक्टर्स के बिगड़े बोल, हीरोइनों पर किया कमेंट

Koffee With Karan शो के दौरान कई बार सेलेब्स अपने को-एक्टर्स से जुड़ी कई बातों पर अपनी राय रखते हैं. ऐसा करते कई बार एक्टर्स ऐसी बात कह जाते हैं, जो बाद में उनके लिए रिग्रेट का प्वाइंट बन जाता है. कई बार मेल एक्टर्स ने अपनी फीमेल को-स्टार्स के लिए ऐसे शब्द यूज किए हैं, जिनका इशू आजतक बनाया जाता है. 

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

कॉफी विद करण एक ऐसा शो है जहां सेलेब्स अक्सर ही कई खुलासे करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में कोई भी अफवाह उड़े, या कोई गॉसिप सुनने को मिले तो उसका सोर्स ज्यादातर कॉफी विद करण ही निकलता है. शो पर हमेशा ही एक्टर्स और एक्ट्रेसेज की पर्सनल लाइफ, अपीयरेंस को लेकर बातें की जाती हैं. 

शो के होस्ट और डायरेक्टर करण जौहर की इंडस्ट्री में लगभग सभी सेलेब्रिटीज से गहरी दोस्ती है. इसी वजह से कॉफी विद करण पर कई सेलेब्स खुशी-खुशी अपने राज तक शेयर कर देते हैं. शो के दौरान कई बार सेलेब्स अपने को-एक्टर्स से जुड़ी भी कई बातों पर अपनी राय रखते हैं. ऐसा करते कई बार एक्टर्स ऐसी बात कह जाते हैं, जो शायद वो बाद में रिग्रेट करते हों. शो पर बात करते हुए कई बार मेल एक्टर्स ने अपनी फीमेल को-स्टार्स के लिए ऐसे शब्द यूज किए हैं, जिनका इशू आजतक बनाया जाता है. 

Advertisement

1. Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी कॉफी विद करण के चौथे सीजन में डायरेक्टर प्रोड्यूसर महेश भट्ट के साथ शामिल हुए थे. रैपिड फायर के सेगमेंट में इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक बता डाला था. इस वजह से बच्चन परिवार के साथ उनके रिश्ते भी बिगड़ गए थे. दोनों में आज भी कोई बातचीत नहीं है. कुछ समय पहले जब अभिषेक से भी पूछा गया था कि उन्होंने अब तक का सबसे बुरा रिमार्क क्या सुना है. उन्होंने जवाब दिया था कि जब किसी ने कहा था ऐश्वर्या प्लास्टिक जैसी दिखती हैं. 

2. Ranveer Singh: कॉफी विद करण के तीसरे सीजन में रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा ने शिरकत की थी. उसी दौरान दोनों की बैंड बाजा बारात फिल्म आई थी. एक्टर ने बातों-बातों में एक्ट्रेस से कहा कि क्या तुम चाहती हो मैं तुम्हारे बम पर पिंच करूं. इस बात पर अनुष्का बेहद असहज हो गई थीं. वहीं करण जौहर जोर से हंस रहे थे. इस दौरान भी करण को शो पर ऐसे कंटेंट दिखाने के लिए काफी ट्रोल किया गया था.

Advertisement

3. Sanjay Leela Bhansali: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत कॉफी विद करण के दूसरे सीजन में एक साथ दिखाई दिए थे. बातचीत में भंसाली ने महिलाओं के लिए एक ऐसा उदाहरण दिया, जिस पर कॉन्ट्रोवर्सी हो तो ताज्जुब नहीं होगा. संजय ने कहा कि पुरुषों को महिलाओं की तुलना में कम दिलचस्प माना जाता है. वो मर्द ही होते हैं जो उन्हें अपनी ओर अट्रेक्ट करते हैं. ये सुनकर मल्लिका भी चुप हो गई थीं. 

4. Sanjay Dutt: ऐसा ही एक और किस्सा हुआ था जब कॉफी विद करण के सीजन एक में संजय दत्त सुष्मिता सेन के साथ पहुंचे थे. रैपिड फायर के दौरान करण जौहर के सवाल पर संजय दत्त ने कुछ ऐसा कहा कि सब सन्न रह गए. उनसे पूछा गया वो क्या करेंगे अगर वो एक सुबह कंगना रनौत बनकर उठे. इस पर संजय ने कहा वो सलवार कमीज पहनेंगे.

5. Tusshar Kapoor: कॉफी विद करण के सीजन 5 पर तुषार कपूर अपनी बहन एकता कपूर के साथ आए थे. रैपिड फायर के दौरान तुषार से करण ने पूछा कि अगर वो बोटॉक्स का नाम सुनते हैं तो किस एक्टर का चेहरा याद आता है. इस सवाल पर तुषार ने झट से प्रीति जिंटा का नाम लिया था. इस वजह से प्रीति उनसे काफी नाराज हो गई थीं. जिसके बाद तुषार को उनसे माफी भी मांगनी पड़ी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement