जब शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना चाहती थीं कियारा आडवाणी, कॉफी विद करण पर किया खुलासा

कॉफी विद करण के हर एपिसोड में सितारें अकसर ही नए नए खुलासे करते रहते है. इस बार के सीजन में फिल्म कबीर सिंह की फेमस जोड़ी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पहुंचे. जहां करण जौहर से बातचीत में कियारा ने खुलासा किया कि कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान उन्हें शाहिद को थप्पड़ मारने का मन किया था.

Advertisement
कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, करण जौहर कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

कॉफी विद करण का हर एपिसोड रिलीज के साथ ही बड़े खुलासा करता है. करण जौहर को कॉफी काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता हैं. हालांकि, जहां कुछ मैरिड हैं या डेटिंग कर रहे हैं. वहीं बाकी अब भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस का पता लगा रहे हैं. ऐसे में इस चैट शो के के आठवें एपिसोड में करण फिर कुछ मेनिफेस्टेशन करते नजर आएंगे. तो क्या आप अभी भी शो पर इस हफ्ते आने वाले गेस्ट को लेकर गेस कर रहे हैं? आपको बता दें कि इस हफ्ते काउच पर नजर आएंगी शो की डेब्यूटेंट गेस्ट सुपरस्टार कियारा अडवाणी. उनके साथ देंगे एक्टर शाहिद कपूर. इस एपिसोड में भी जहां प्यार, परिवार, शादी और बॉलीवुड पर चर्चा होगी वहीं बड़े और खुलासे भी होंगे. एक शॉकिंग रेवेलेशन तो हम आपको अभी ही बता देते हैं. 

Advertisement

शाहिद पर भड़कीं कियारा

कियारा आडवाणी ने खुलासा किया है कि कबीर सिंह की शूटिंग के दौरान उन्हें शाहिद कपूर को थप्पड़ मारने का मन हुआ था. अब फिल्म तो वैसे भी वायलेंट लव स्टोरी थी. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि सेट के पीछे सब कुछ वायलेंट हो रहा था. शो के दिलचस्प बिंगो गेम के दौरान कियारा ने खुलासा किया कि- मैंने अपने दिमाग में शाहिद कपूर को थप्पड़ मारने का सोच लिया था. कियारा ने बताया कि, "शूटिंग का यह मेरा तीसरा या चौथा दिन था, और मुझे आठ घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा गया. क्योंकि इस बात पर चर्चा हो रही थी कि शाहिद अगले सीन में कौन से जूते पहनेंगे."

बात तो सोचने वाली थी ही. कियारा की कम्पिलेंट सुनते ही करण जौहर भी हैरान रह गए. इसलिए शायद  करण ने भी कियारा का ही साइड लिया. करण ने तुरंत कियारा का साथ देते हुए कहा- "अगर मुझे जूते पर चर्चा के लिए 8 घंटे इंतजार करने के लिए कहा जाता, तो मैं भी थप्पड़ मार देता." शाहिद कपूर इन बातों पर सिर्फ हंसते हुए ही नजर आए. 

Advertisement

कबीर-प्रीति का प्रैंक

शाहिद कपूर ने कॉफी विद करण के सेट से एक पर्दे के पीछे का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो कबीर सिंह की तरह एक्ट करते नजर आए थे. वहीं प्रीति यानी कियारा व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में टचअप करती दिख रही थीं. उनके साथ दो मेकअप आर्टिस्ट भी खड़े थे. इसी दौरान शाहिद कबीर सिंह की तरह एंट्री लेते हैं और कहते हैं, ''तूने टच किया उसको.'' जिसके बाद दोनों आर्टिस्ट चले जाते हैं. इसके बाद शाहिद कियारा को प्रीति कह कर बुलाते हैं. फिर दोनों हंसने लगते हैं. कियारा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- ''कबीर-प्रीति ने मजेदार तरीके से रोस्ट किया.'' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement