श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर सोशल मीडिया पर बहन जाह्नवी कपूर की तरह ही बेहद पॉपुलर हैं. खुशी ने कुछ महीनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है. इसके बाद से ही खुशी आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज और पलों को साझा करती रहती हैं. हाल ही में खुशी ने एक थ्रोबैक सनकिस्ड फोटो शेयर की जिसमें वे अपने शरीर पर बने टैटूज को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
इस सनकिस्ड फोटो में खुशी फ्लावर प्रिंटेड टॉप में सूरज की रोशनी में नजर आ रही हैं. आंखों को बंद किए, कान पर चंपा फूल लगाए, होठों पर मुस्कान लिए खुशी के चेहरे पर नूर देखी जा सकती है. इस तस्वीर में जो गौर करने वाली बात है वो खुशी के टैटूज हैं जो वे फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
आलिया कश्यप ने की खुशी की तारीफ
दो टैटू उनके दाहिने हाथ में देखे जा सकते हैं और बाएं हथेली के नीचे एक और छोटा सा टैटू भी नजर आ रहा है. उनकी इस थ्रोबैक फोटो में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने भी कमेंट किया है. आलिया ने खुशी की तारीफ में कहा- 'ग्लोइंग'. फैंस ने भी खुशी की इस खूबसूरत तस्वीर को शानदार बताया है.
जब नशे की हालत में रोहनप्रीत ने किया था नेहा को शादी के लिए प्रपोज, ऐसी रही लव स्टोरी
श्रीदेवी को नहीं पसंद थे खुशी के टैटूज
खुशी ने पिछले साल रोमन न्यूमरल में अपने परिवार के सदस्यों का बर्थडे का टैटू बनवाया था. खुशी का एक टैटू उनकी बेस्ट फ्रेंड के नाम है, वहीं एक और टैटू उनकी पीठ पर है जिसमें लिखा है- खुद की राह बनाओ. अब उनकी हथेली के नीचे बने टैटू से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खुशी ने तीन से ज्यादा टैटूज बनवाए हैं. बता दें खुशी इस समय न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है.
मां अमृता संग सारा अली खान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, हो रही वायरल
कुछ समय पहले जब जाह्नवी ने टैटूज पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां श्रीदेवी को खुशी के टैटूज पसंद नहीं थे.
aajtak.in