जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने अपनी बॉडी पर कई टैटूज बनवाए हैं. अब हाल ही में उन्होंने बहन अंशुला कपूर के टैटू से मैच करता नया टैटू बनवाया है. अंशुला ने दोनों बहनों के हाथों पर बना टैटू दिखाते फोटो शेयर की है. दोनों बहनों की यह टैटू वाली प्यारी तस्वीर मेजर सिस्टर गोल्स दे रही है.
अंशुला ने फोटो शेयर कर लिखा 'तुम्हें ढेर सारा प्यार'. इसी के साथ उन्होंने #cozwefittogether हैशटैग भी ऐड किया. खुशी ने भी बहन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा 'लव यू'. दोनों बहनों का यह टैटू जिगशॉ पजल टैटू है, जो कि एक दूसरे को कंप्लीट करता नजर आ रहा है. फैंस ने भी दोनों बहनों की इस बॉन्डिंग को क्यूट बताया है.
अंशुला, खुशी और जाह्नवी दोनों से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वहीं अर्जुन कपूर भी खुशी और जाह्नवी से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
ग्लोबल स्टार हैं प्रियंका चोपड़ा, इन 7 फ्लॉप बॉलीवुड फिल्मों को करने का होगा अफसोस
अर्जुन को भैया बुलाती हैं जाह्नवी
हाल ही में अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड फिल्म क्लब के साथ एक क्लब हाउस सेशन में बताया कि जाह्नवी उन्हें भैया कहकर बुलाती हैं. अर्जुन ने इंटरव्यू में कहा, "यह बहुत अजीब लगता है. अंशुला मुझे बहुत अलग तरीके से 'भाई' कहती हैं और अब ये 'अर्जुन भैया' बहुत नई बात है. इसलिए, जब जाह्नवी कहती है तो यह मुझे बहुत नया लगता है, मैंने उन्हें कभी किसी खास नाम से बुलाने के लिए नहीं कहा. यह उनकी तरफ से नैचुरली आता है.”
इस खास फैन के लिए अनुष्का ने रास्ते में रुककर खिंचाई फोटो, जानें कौन है वो?
परफेक्ट फैमिली नहीं है: अर्जुन कपूर
अर्जुन ने इससे पहले बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली की कुछ बातों को साझा किया था. उन्होंने कहा था कि वे एक परफेक्ट फैमिली नहीं है. “हम अभी भी अलग-अलग परिवारों से हैं जो एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश कर रहे हैं. जब हम सभी साथ होते हैं तब बेहद ही अच्छा समय बिताते हैं, लेकिन हम अभी भी एक यूनिट नहीं हैं. यह सही नहीं हो सकता.”
aajtak.in