पिछले कुछ महीनों से चर्चा हो रही है कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर इंडस्ट्री में एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान संग यह फिल्मी जगत में कदम रखेंगी. इनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी दिखेंगे. खबरें यह हैं कि यह तीनों ही जोया अख्तर की 'आर्चीज' में नजर आएंगे. यह हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक होगी. हालांकि, तीनों में से एक भी स्टार किड ने इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है, लेकिन खुशी कपूर के पिता बोनी कपूर ने कहा है कि अप्रैल के महीने से खुशी फिल्म की सूटिंग शुरू करेंगी. कह सकते हैं कि बोनी कपूर ने न्यूज को कन्फर्म कर दिया है. खुशी सच में एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.
बोनी ने किया कन्फर्म
इससे पहले बोनी कपूर ने कहा था कि जाह्नवी की ही तरह खुशी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. खुशी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. दर्शक अच्छी तरह जानते हैं कि आखिर खुशी कपूर हैं कौन. इंडिया टुडे संग बातचीत में बोनी कपूर ने कन्फर्मेशन देते हुए कहा कि खुशी अप्रैल के महीने में शुटिंग शुरू कर देंगी. इससे ज्यादा मैं कुछ भी डिटेल शेयर नहीं कर सकता. आपको पता चल जाएगा, जब शूटिंग शुरू होगी.
बोनी कपूर ने आगे कहा कि बतौर पिता मैं अर्जुन और जाह्नवी के लिए जो करता आया हूं, वह कुशी के लिए भी करूंगा. अर्जुन और जाह्नवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं. रही बात खुशी की तो उसे मेरी जब जरूरत होगी मैं उसके साथ खड़ा होऊंगा. हम सभी अपनी फिल्म्स, प्रोजेक्ट्स और अप्रोच को लेकर कभी बात करने से पीछे नहीं हटे. बतौर पिता और प्रोड्यूसर मैं खुशी को गाइड करूंगा. एक्स्पीरियंस होने के नाते मैं उन्हें समझाऊंगा कि क्या सही है और क्या गलत. हालांकि, आखिरी निर्णय क्या लेना है, वह पूरी तरह उन्हीं का रहेगा.
खुशी कपूर की तस्वीर से ज्यादा चर्चा में हाई हील्स, कीमत जानकर होगी हैरानी
बोनी कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह खुशी कपूर को लॉन्च नहीं करेंगे. वह चाहते थे कि कोई और उनकी बेटी को लॉन्च करे. वह नहीं चाहते थे कि पिता की छत्र-छाया में खुशी को कोई भी महत्वपूर्ण चीज मिले. वह किसी भी तरह से नेपोटिज्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. ऐसे में जोया अख्तर इन तीनों ही स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रही हैं.
aajtak.in