सड़क 2 के बाद खाली पीली पर भी फूट रहा फैंस का गुस्सा, 1 मिलियन से ज्यादा मिले डिस्लाइक्स

खाली पीली टीजर को दो दिनों के अंदर 1.2 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं और इसे ऑनलाइन हेट का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म खाली पीली का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म के साथ ही ईशान और अनन्या पहली बार साथ काम कर रहे हैं. हालांकि यूट्यूब पर इस टीजर को फैंस ने खास पसंद नहीं किया है और नेपोटिज्म के खिलाफ चल रही फैंस की नाराजगी इस टीजर को भी होना पड़ा है.  

Advertisement

दो दिनों के अंदर ही इस टीजर को 1.2 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं और इसे ऑनलाइन हेट का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म सड़क 2 को भी इसी तरह की ऑनलाइन हेट का सामना करना पड़ा था.  

सड़क 2 को मिल चुके हैं 12 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक्स

बता दें कि सड़क 2 के ट्रेलर को एक मिलियन लाइक्स भी नहीं मिल पाए हैं वही इस ट्रेलर को 12 मिलियन यानि 1 करोड़ 20 लाख लोग डिस्लाइक कर चुके हैं. हालांकि पूजा भट्ट ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि लव और हेट एक ही सिक्के के दो पहलू है और इस बहाने उनका ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. गौरतलब है कि इस ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद संजय दत्त ने ये भी कहा था कि वे कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना कैंसर का इलाज कराना है. 

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हुई है और इसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्मों और वेबसीरीज को लेकर बॉयकॉट कल्चर में भी वृद्धि हुई है. हाल ही में मिर्जापुर एक्टर अली फजल की सीरीज मिर्जापुर 2 को लेकर भी सोशल मीडिया का एक धड़ा बॉयकॉट करने की मांग कर रहा था क्योंकि अली ने सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट्स का सपोर्ट किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement