थिएटर्स में इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों का बोलबाला चल रहा है. एक तरफ जहां सनी देओल अपनी 'जाट' से फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार भी काफी लंबे वक्त के बाद थिएटर्स में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को हर तरफ से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है. पहले हफ्ते में 'केसरी 2' का कलेक्शन अक्षय के स्टारडम के मुकाबले कम रहा.
8वें दिन 'केसरी 2' की कमाई में दिखा इजाफा, कमाए इतने करोड़
अक्षय की फिल्म ने पहले वीकेंड पर काफी अच्छी कमाई की थी. 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड 29.62 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करने में कामयाब हुई थी. लेकिन फिल्म जब कामकाजी वाले दिनों में एंटर हुई, तब इसकी कमाई में उतना इजाफा देखने नहीं मिल पाया, जितनी इसके रिस्पॉन्स से उम्मीद लगाई जा रही थी. मेकर्स ने इस बीच फिल्म की टिकट पर कई सारे ऑफर्स भी ऑडियंस को दिए, लेकिन उससे 'केसरी 2' की कमाई में ज्यादा फायदा देखने नहीं मिल पाया था.
फिल्म अपने पहले हफ्ते 46.54 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर पाई थी. अब फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर चुकी है. क्या अक्षय की फिल्म अपने आठवें दिन 50 करोड़ रुपये का नेट आंकड़ा छू पाई है? ट्रेड रिपोर्ट वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' अपने आठवें दिन करीब 4.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर पाई है. जिसके बाद आठ दिनों का टोटल कलेक्शन 50.25 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.
'केसरी 2' के सामने 'रेड 2' की चुनौती, क्या बन पाएगी बड़ी हिट?
अक्षय की पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' ने अपने आठवें दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई में सांतवे दिन के मुकाबले करीब 17% का इजाफा देखने मिला है. फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी करीब 14.90% के आसपास रही. दिल्ली और मुंबई में थिएटर्स की ऑक्यूपेंसी 15% के आसपास रही. अब अक्षय की फिल्म के सामने अजय देवगन की 'रेड 2' का स्पीड ब्रेकर आने वाला है. जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म की कमाई पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है. ऐसे में 'केसरी 2' कितनी बड़ी हिट साबित हो पाएगी, ये देखने वाली बात होगी.
aajtak.in