दिसंबर में होने वाली विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में सब कुछ रॉयल और अलग अंदाज में होने वाला है. अब शाही शादी में एंट्री करने वाले मेहमानों को ही ले लीजिए, मालूम पड़ा है कि उनकी शादी में एंट्री एक स्पेशल कोड के जरिए होगी.
विक्की-कटरीना की शादी में मेहमानों की एंट्री कैसे होगी?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने वेडिंग वेन्यू में गेस्ट की एंट्री के लिए यूनीक तरीका निकाला है. कपल के पास सीक्रेट कोड होगा जो उन मेहमानों को बताया जाएगा तो जिन्हें वेडिंग का इंविटेशन होगा. ये नियम मेहमानों के होटल रूम को लेकर भी सेम रहेगा.
इसका मतलब विक्की-कटरीना की शादी में आने वाले सभी मेहमानों की एंट्री उनके असली नाम से नहीं बल्कि सीक्रेट कोड के जरिए होगी. कपल की ये सारी कोशिशें अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए है. वे मीडिया की लाइमलाइट से अपनी वेडिंग को दूर रखना चाहते हैं. विक्की और कटरीना कैफ की शादी को लेकर ये भी सुनने को मिल रहा कि कपल ने गेस्ट से मोबाइल फोन्स ना लेकर आने को कहा है. ताकि शादी की कोई भी फोटो लीक ना हो सके.
जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट
विक्की-कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी कर रहे हैं. रॉयल वेडिंग की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं. राजस्थान में शादी के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देने की प्लानिंग कर रहा है. बीती रात विक्की कौशल को कटरीना कैफ के घर के बाहर स्पॉट किया गया था. विक्की-कटरीना ने अभी तक अपनी शादी की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन फैंस को उनकी वेडिंग से जुड़ी गॉसिप्स का डेली डोज मिल रहा है.
aajtak.in