Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने शादी से पहले से नहीं देखे थे एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट

हम में से बहुत से बहुत से लोगों को ऐसा लगता होगा कि इन दोनों ने शादी से पहले ही एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट देखे होंगे. या फिर आउटफिट के डिजाइन पर एक-दूसरे से बातचीत की होगी. पर असल में ऐसा नहीं था. विक्की-कटरीना ने शादी से पहले एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट नहीं देखे थे.

Advertisement
विक्की कौशल, कटरीना कैफ विक्की कौशल, कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • कटरीना-विक्की की रॉयल वेडिंग
  • नहीं देखी थी एक-दूसरे की वेडिंग ड्रेस

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग किसी फेस्टिवल से कम नहीं थी. कपल की वेडिंग तस्वीरों ने लोगों को ध्यान इन पर ही लगा रखा है. फैंस कपल की वेडिंग से जुड़ी हर खबर जानने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल रिसेप्शन की तैयारियों में भी जुट गये, जिसकी अपडेट हम आप तक जल्द ही पहुंचायेंगे. पर उससे पहले जानिये कटरीना-विक्की की वेडिंग आउटफिट से जुड़ी दिलचस्प बात.

Advertisement

कटरीना-विक्की ने नहीं देखा अपना वेडिंग आउटफिट 
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी पर सब्यासाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. क्लासिकल रेड लहंगे में कटरीना कैफ किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं क्रीम कलर की शेरवानी में दूल्हा बने विक्की कौशल काफी जच रहे थे. दोनों को देखने बाद लोग इन पर से अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे थे. 

Sharvari Wagh पर आया Katrina Kaif के भाई का दिल? एक्ट्रेस को बताया 'Pretty Cool'

हम में से बहुत से लोगों को ऐसा लगता होगा कि इन दोनों ने शादी से पहले ही एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट देखे होंगे. या फिर आउटफिट के डिजाइन पर एक-दूसरे से बातचीत की होगी. पर असल में ऐसा नहीं था. विक्की-कटरीना ने शादी से पहले एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट नहीं देखे थे. इस बात का खुलासा खुद उनके डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने किया है. सब्यासाची मुखर्जी का कहना है कि कटरीना और विक्की ने शादी वाले दिन ही एक-दूसरे के वेडिंग आउटफिट देखे थे. शादी से पहले दोनों को एक-दूसरे की वेडिंग आउटफिट के बारे में जानकारी नहीं थी. 

Advertisement

बाबिल खान को मां सुतापा ने कहा- 'तुम्हें Irrfan के मुकाम तक पहुंचने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी'

कटरीना ने दिया विक्की को ट्रिब्यूट
विक्की की दुल्हनिया कटरीना कैफ का क्लासिक लाल लहंगा मटका सिल्क कपड़े से तैयार किया गया था. रेड लहंगे पर टिल वर्क किया गया था. इसके अलावा इस पर ज़रदोज़ी बॉर्डर का भी काम था. सब्यासाची का कहना है कि कटरीना विक्की कौशल के पंजाबी परिवार को ट्रिब्यूट देना चाहती थीं. इसलिये लहंगे की चुनरी पर कस्टम ट्रिम किया गया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. 

कटरीना विक्की 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं अब कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी कर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement