'अगर आप ऐसे करेंगे ना...' पैपराजी पर क्यों भड़कीं Katrina Kaif?

कटरीना कैफ जहां भी जाती हैं, पैपराजी उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने को बेताब रहते हैं. 18 नवंबर को भी जब कटरीना घर से बाहर निकलीं, तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैप्चर करना चाहा. पर एक्ट्रेस को पैपराजी का ये रवैया बिल्कुल रास नहीं आया और वो उन पर बरस पड़ीं.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

कटरीना कैफ उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में से हैं जिनका नाम सुनते ही चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ जाती है. कटरीना के चेहरे पर भी हमेशा मुस्कान रहती है. उन्हें हंसता देख कर फैंस खुश रहते हैं. पर लगता है कि आज कल एक्ट्रेस का मूड कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसलिये उन्होंने पैपराजी पर सारी नाराजगी निकाल दी. 

पैपराजी पर गुस्साईं कटरीना 
कटरीना कैफ जहां भी जाती हैं, पैपराजी उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने को बेताब रहते हैं. 18 नवंबर को भी जब कटरीना घर से बाहर निकलीं, तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैप्चर करना चाहा. पर एक्ट्रेस को पैपराजी का ये रवैया बिल्कुल रास नहीं आया. हुआ ये कि कटरीना जिम के बाहर आई हुई थीं. पैपराजी ने उनकी कार देखी, तो कहा कि कटरीना जी रुकिये ना. 

Advertisement

इतना सुनते ही पहले कटरीना ने अपनी कार का दरवाजा बंद करना चाहा. इसके बाद गुस्साते हुए बोलीं कि 'आप लोग कैमरा नीचे रखो. हम यहां एक्सरसाइज करने आए हैं. अगर आप ऐसे करेंगे ना... कैमरा नीचे रखिए आप.' कटरीना का गुस्सा देख कर पैपराजी ने उन्हें फौरन सॉरी भी कहा. ब्लैक आउटफिट में कटरीना चेहरे पर मास्क लगाये हुई थीं. इसलिये वीडियो में उनके एक्सपरेशन तो नहीं दिखे, लेकिन हां आवाज से पता चला रहा था कि वो बेहद गुस्से में हैं. 

क्यों आया कटरीना को गुस्सा?
अब तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा, जब कटरीना कैफ ने पैपराजी पर इस तरह चिल्लाया होगा. पर शुक्रवार की शाम ऐसा क्या हो गया, जो एक्ट्रेस पैपराजी पर इतना भड़क गईं. कहीं इसलिये तो नहीं, क्योंकि वो जिम आउटफिट में थीं. या फिर वजह कुछ और है. खैर, बात जो भी हो. गुस्सा करने का असली कारण कटरीना ही बता सकती हैं. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में नई थीं, तो उन्हें 'साया' फिल्म से आउट कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा जैसे उनकी जिंदगी खत्म सी हो गई. पर कटरीना रुकी नहीं और आज दुनिया उन्हें जानती हैं. वहीं अब फैंस को उनकी फिल्म 'फोन भूत' का इंतजार है. बाकी अंत में इतना कहेंगे कि कटरीना जी गुस्सा करना सेहत के लिये अच्छा नहीं है. इसलिये खुश रहिये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement