विजय सेतुपति संग नजर आएंगी कटरीना कैफ, फिल्म में फॉलो होगा इंटरनेशनल फॉर्मेट

बता दें कि इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है और न ही फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट भी नहीं हुई है. खबरें हैं कि जल्द ही फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट होने वाली है.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

एक्ट्रेस कटरीना कैफ विजय सेतुपति संग स्क्रिन शेयर करने जा रही हैं. वो श्रीराम राघवन की फिल्म में नजर आएंगी. अब खबरें हैं कि ये फिल्म 90 मिनट की होगी और इसमें कोई इंटरवेल नहीं होगा. ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फॉर्मेट से इंस्पायर होगी और मेकर्स फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2021 से शुरू करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसे ही लिखी गई है जो बिना इंटरवेल वाले फॉर्मेट को जस्टिफाई करेगा.

Advertisement

फिल्म में नहीं होगा कोई इंटरवेल

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- श्रीराम राघवन की ये फिल्म लोगों को सीट से हिलने नहीं देगी. इस बार वे सीधे 90 मिनट की फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, बिना किसी ब्रेक के. स्टोरी को भी इसी तरह से लिखा गया है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग पुणे और मुंबई में एक महीने से भी कम समय के शेड्यूल में खत्म कर ली जाएगी.


देखें: आजतक LIVE TV  

बता दें कि इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है और फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट भी नहीं हुई है. खबरें हैं कि जल्द ही फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट होने वाली है. 

कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अक्षय कुमार संग फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो अक्षय के अपोजिट रोल में हैं. मूवी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया. अभी तक फिल्म की अगली रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement