23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'A Suitable Boy' रिलीज होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ShemarooMe Box Office पर फिल्म 'कसाई' रिलीज हो रही है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कोई बड़ा और नामचीन सितारा नहीं है लेकिन हां इसमें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के दो मंझे हुए कलाकारों की दमदार एक्टिंग जरुर देखने को मिलेगी. इनमें से एक नाम है मीता वशिष्ठ का और दूसरा नाम है रवि झंकाल का.
ये दोनों ही कलाकार पिछले 25-30 सालों से लोगों का मनोरंजन करते चले आ रहे हैं और ढेरों फिल्मों और सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. फिल्म ‘कसाई’ की कहानी पर बात करते हुए मीता वशिष्ठ कहती हैं, "ये एक ऐसी महिला की कहानी है जिसके बेटे की हत्या खुद उसका ही पति कर देता है. दूसरी और सबसे शॉकिंग बात ये है कि वो उस लड़के का सगा बाप होता है."
"इसके बाद शुरु होती है बेटे को न्याय दिलाने की जंग और इस जंग को लड़ते हुए आखिरकार वो महिला भी शहीद हो जाती है पर अंत में जाकर जीत उस महिला की ही होती है जब उसके पति को उसके किए की सजा मिलती है."
डिजिटल प्लेटफॉर्म क्यों हुई मीता वशिष्ठ की एंट्री?
फिल्मों और टीवी से दूरी को लेकर मीता वशिष्ठ कहती हैं, "अगर आपने मेरी फिल्में और सीरियल देखे हैं तो आपको पता होगा कि मैंने हमेशा लीड रोल ही किए हैं. तो अगर आपको आपके लायक रोल नहीं मिले तो फिर उस चीज को करने का कोई फायदा नहीं होता है. हां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मुझे मेरी पसंद के रोल मिल रहे हैं और मैं उन्हे कर रही हूं."
रवि झंकाल कहते हैं, "इस फिल्म का बजट भले ही कम था लेकिन फिल्म की दमदार कहानी है और वो आपका ध्यान बजट की तरफ जाने नहीं देगी, फिल्म की कहानी मथुरा के आस पास के इलाके की है लेकिन शूटिंग हमने जयपुर से 70 किलोमीटर दूर किसी गांव में की है."
फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करते हुए रवि झंकाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि फिल्में सिर्फ बड़े सितारों के नाम पर ही बिकती हैं, अब सिनेमा का वो दौर आ गया है जहां अगर आपकी कहानी में दम है और उसे अच्छे तरीके से फिल्माया गया है तो दर्शकों का आपको भरपूर प्यार जरुर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
जयदीप शुक्ला