फ्लॉप फिल्म देता तो करियर खत्म हो जाता, क्या स्टार किड्स की तरफ है कार्तिक का इशारा?

कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म अबतक 266 करोड़ की कमाई कर चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपने आउटसाइडर होने पर खुलकर बात की. उनका कहना रहा कि अगर वह एक भी फिल्म फ्लॉप देते तो शायद इंडस्ट्री में उनका करियर खत्म हो सकता था.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

कार्तिक आर्यन आजकल न्यूज में हैं. एक्टर का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा. उन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. एक के बाद एक हिट फिल्म देकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी है. अपने टैलेंट के दम पर ही कार्तिक आर्यन इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ते नजर आए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में अपनी इसी सक्सेस को लेकर खुलकर बात की. कार्तिक आर्यन का कहना रहा कि अगर वह अपने करियर में एक भी फ्लॉप देते तो उससे उनके करियर को काफी नुकसान पहुंच सकता था. इस समय कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह अबतक 266 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस साल की दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कार्तिक आर्यन की ही है. 

Advertisement

आज के समय में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट कमर्शियल सक्सेसफुल एक्टर्स में शुमार हैं. इस समय इनके पास चार फिल्में हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. इसमें 'सत्यप्रेम की कथा' और 'शहजादे' भी शामिल है. पहली फिल्म में वह कियारा आडवाणी संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दूसरी में कार्तिक आर्यन, कृति सैनन संग स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. 

कार्तिक ने रखी आउटसाइडर पर अपनी बात
अनुपमा चोपड़ा संग बातचीत में कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैं पैडेड इस इंडस्ट्री में कभी नहीं रहा. मेरे पास किसी का सपोर्ट नहीं था. न ही कोई मुझे बैकअप कर रहा था. मुझे नहीं पता था कि कोई इनसाइडर मेरे से कैसा महसूस कर सकता है. लेकिन बतौर आउटसाइडर, मुझे यह जरूर पता था कि मैं अगर एक भी फ्लॉप अपने करियर में दूंगा तो मेरी छवि बदल जाएगी. लोगों के मन में मेरे प्रति एक धारणा बन जाएगी और मेरा करियर खत्म होने की कगार पर होगा. मेरे पास ऐसा कोई नहीं था जो मेरे लेवल का कोई प्रोजेक्ट बना सके. कार्तिक ने इस बयान के साथ स्टार किड्स की तरफ इशारा का दिया है. जिन्हें फ्लॉप फिल्मों के बाद भी अच्छे ब्रेक मिल रहे हैं.  

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अनाउंस किया था कि उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' कॉमिक सीरीज में आने वाली है. टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज ने डायमंड कॉमिक्स संग हाथ मिलाया है और डील फाइनल की है. कॉमिक बुक में यह कहानी 'रूह बाबा की भूल भुलैया' के नाम से होगी. कार्तिक आर्यन ही इसमें किरदार के रूप में रखे जाएंगे. यंग ऑडियन्स को यह तोहफा देते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि यह मेरे लिटिल फऐन्स के लिए है. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने इस कॉमिक बुक का कवर पेज शेयर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement