बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के ऋतिक रोशन की कजन पश्मीना रोशन को डेट करने की चर्चा हैं. कहा जा रहा है कि सारा अली खान के बाद कार्तिक आर्यन को प्यार हुआ है. आजकल वह पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, कितनी नहीं, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन एक फैन को जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने यह जरूर बता दिया है कि वह पश्मीना को डेट कर रहे हैं या नहीं.
फैन को दिया कार्तिक ने जवाब
कार्तिक आर्यन के फैन को तब झटका लगा जब पश्मीना रोशन संग उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगीं. फैन ने कार्तिक आर्यन को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. फैन ने लिखा कि पश्मीना रोशन को कार्तिक आर्यन डेट कर रहे हैं, यह खबर सुनकर सभी को शॉक लगा है. कोई भी अपनाने के लिए तैयार नहीं कि कार्तिक एक बार फिर किसी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में आ सकते हैं. सारा अली खान संग ब्रेकअप के बाद एक्टर का नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा, लेकिन ऋतिक की कजिन संग जब कार्तिक का नाम जुड़ने लगा तो सभी हैरान रह गए.
फैन ने कार्तिक आर्यन को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या यह खबर सच है? इसपर कार्तिक ने 'नो' लिखकर बताया कि खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. पश्मीना रोशन संग उनका नाम बेफिजूल में जोड़ा जा रहा है. दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं हैं. कार्तिक आर्यन के पश्मीना रोशन को डेट करने के जवाब को फैन ने स्क्रीनशॉट के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा कि कार्तिक की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर बेस्ट गिफ्ट मिला है. उन्होंने मेरे सवाल का जवाब दिया है. उनका कहना है कि पश्मीना संग उनके लव एंगल के चर्चे झूठे हैं. अब हम उनके फैन्स सभी बेहद खुश हैं. कार्तिक ने खुद यह बता दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
पश्मीना को डेट नहीं कर रहे कार्तिक
कार्तिक आर्यन के करीबी एक सूत्र ने भी इस बात को क्लियर कर दिया है कि ऋतिक रोशन की कजिन के साथ उनका कोई अफेयर नहीं चल रहा है. वह पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. अभी कार्तिक आर्यन के पास समय नहीं है जो वह रिलेशनशिप जैसी चीजों पर ध्यान दें. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही 'फ्रेडी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर एक डेंटिस्ट की भूमिका में दिखेंगे. कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में उनका किरदार काफी कॉम्प्लीकेटेड है. स्क्रिप्ट और कैरेक्टर कॉम्प्लेक्स हैं. इस रोल को अदा करने के लिए उन्हें कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी.
aajtak.in