करीना ने सीता के रोल के लिए मांगे 12 करोड़ रुपये? एक्ट्रेस ने पहली बार किया रिएक्ट

जब ये खबरें आई थी कि करीना ने फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं, तो इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. लोगों का कहना था कि करीना ने सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाकर धार्मिक भावनाओं के आहत किया है.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • आमिर की फिल्म में दिखेंगी करीना
  • सीता के रोल के लिए मांगे 12 करोड़ रुपये!
  • अक्सर चर्चा में रहती हैं करीना

एक्ट्रेस करीना कपूर रामायण में सीता का रोल निभाने को लेकर खबरों में आई थीं. रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ मांगे हैं. ये फिल्म बड़े पैमाने पर बन रही हैं. अब पहली बार एक्ट्रेस करीना ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. 
 
करीना कपूर ने किया रिएक्ट
NDTV को दिए इंटरव्यू में करीना इस पर रिएक्ट किया. जब उनसे सवाल किया गया कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद आपका क्या प्लान है? खबरें हैं कि आपने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये की डिमांड की है. कई एक्ट्रेसेज आपके सपोर्ट में आईं, लेकिन लगता है कि ये फेक न्यूज थी. इस पर करीना का जवाब क्लिर नहीं था, लेकिन उन्होंने अपना सिर हिलाया और कहा- Yeah, yeah..."

Advertisement

दर-दर भटक रहीं सलमान की बजरंगी भाईजान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुनीता शिरोल, बयां किया दर्द

 

डांस दीवाने: डांसिंग एक्ट देख इमोशनल हुईं माधुरी दीक्षित- भारती सिंह, आंखों से बहने लगे आंसू


जब ये खबरें आई थी कि करीना ने फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं, तो इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. लोगों का कहना था कि करीना ने सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाकर धार्मिक भावनाओं के आहत किया है. बता दें कि करीना के पति सैफ अली खान रामायण से इंस्पायर फिल्म आदीपुरुष में लंकेश का रोल निभा रहे हैं.

करीना की पर्सनल लाइफ की बात करें को फरवरी 2021 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया. बेटे को उन्होंने जहांगीर नाम दिया है, जिसे प्यार से वो जेह बुलाती हैं. सोशल मीडिया पर जहांगीर नाम को लेकर भी करीना ट्रोलिंग झेल चुकी हैं. जेह से पहले करीना को तैमूपृर नाम का एक बेटा और है. तैमूर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement