Tie-dye टीशर्ट और डेनिम में नजर आईं करीना कपूर खान, 1300 रुपये है कीमत

रीमा जैन ने करिश्मा कपूर के लिए बर्थडे लंच होस्ट किया था, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए. करीना भी इस पार्टी का हिस्सा थीं, इस दौरान करीना रीमा के घर कैजुअल कपड़े पहनकर पहुंची थीं. अभिनेत्री ने डिस्ट्रेस्ड डेनिम और चंकी स्नीकर्स के साथ एक ओवरसाइज़्ड टाई-डाई टी-शर्ट पहनी थी. इस दौरान एक्ट्रेस बिना मेकअप के स्पॉट की गईं.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 1300 की टी-शर्ट में नजर आईं करीना कपूर
  • फरवरी के महीने में किया दूसरे बेटे का स्वागत
  • आमिर खान संग नजर आएंगी करीना कपूर खान

करीना कपूर खान जानी मानी एक्ट्रेस में से हैं. वे अपनी एक्टिंग से लेकर अपने फैशन सेंस को काफी मेंटेन रखती हैं. अपनी बहन करिश्मा कपूर के 47 वें जन्मदिन पर, अभिनेत्री वाकई में कमाल की लग रही थीं. बर्थडे सेलिब्रेशन की रात को करीना साटन को-ऑर्ड्स में नजर आई थीं, जिसके बाद वे अगले दिन टी-शर्ट और डेनिम में दिखाई दीं. अगर आप एक फैशनिस्टा हैं, तो आपको पता होगा कि टाई-डाई आउटफिट काफी ट्रेंड में है. करीना के कम्फर्टेबल ओर कैज़ुअल लुक कि कीमत कि बात करें तो ये सिर्फ 1300 रुपये का है. 

Advertisement

चर्चा में करीना का कैजुअल आउटफिट 
रीमा जैन ने करिश्मा कपूर के लिए बर्थडे लंच होस्ट किया था, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए. करीना भी इस पार्टी का हिस्सा थीं, इस दौरान करीना रीमा के घर कैजुअल कपड़े पहनकर पहुंची थीं. अभिनेत्री ने डिस्ट्रेस्ड डेनिम और चंकी स्नीकर्स के साथ एक ओवरसाइज़्ड टाई-डाई टी-शर्ट पहनी थी. इस दौरान एक्ट्रेस बिना मेकअप के स्पॉट की गईं.

करीना के इस लुक की बात करें तो उन्होंने ड्रेस के साथ कोई भी एक्सेसरीज नहीं कैरी की है. करीना ने इस लुक को काफी सिंपल और कैजुअल रखा था, साथ ही अपने बालों को खुला रखा था. बात करें वायरल हो रही तस्वीर की तो करीना द्वारा पहना गया आउटफिट Swedish fashion brand H&M की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

Advertisement

जानें ड्रेस की कीमत 
अगर आपको भी करीना का ये आउटफिट पसंद आया है. तो आप भी इसे अपनी वार्डरॉब में रख सकते हैं. उनकी इस आउटफिट की सही कीमत 1,299 रुपये है. करीना का यह टॉप काफी आराम दायक है और कोई भी इस आउटफिट को बिना मेकअप के कैरी कर सकता है. करीना की इस तस्वीर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, साथ में प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. 

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

इस फिल्म का हिस्सा हैं करीना 
करीना कपूर खान ने इस साल फरवरी के महीने में पति सैफ अली खान के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2020 में फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. अभिनेत्री फिलहाल अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement