Friendship Day 2021: करिश्मा कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, बहन करीना कपूर ने किया मेकओवर

करिश्मा ने करीना कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा एक दूसरे का साथ देती हैं बहनें. मुश्किल समय को आसान करती हैं और आसान समय को और मस्तीभरा बनाती हैं.'

Advertisement
करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • करिश्मा ने शेयर की बहन करीना संग फोटो
  • बहन के लिए जताया प्यार

करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की फेमस बहनों की जोड़ी हैं. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करती हैं. अब फ्रेंडशिप डे और सिस्टर डे के मौके पर करिश्मा कपूर ने बहन करीना संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में करीना कपूर, करिश्मा को मेकओवर देती नजर आ रही हैं. 

करिश्मा ने शेयर की फोटो

करिश्मा ने करीना कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा एक दूसरे का साथ देती हैं बहनें. मुश्किल समय को आसान करती हैं और आसान समय को और मस्तीभरा बनाती हैं.' तस्वीर में करीना एक हेयर ड्रायर लिए ग्रे टॉप और ब्लैक पैंट में खड़ी पोज कर रही हैं. वहीं पिंक रोब पहने करिश्मा कपूर बैठी हैं. 

Advertisement

Friendship Day 2021: सलमान-अजय से कटरीना-अनुष्का तक, सालों पुरानी है बॉलीवुड के इन सेलेब्स की दोस्ती

कमेंट सेक्शन में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग करीना, करिश्मा के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. कुछ समय पहले करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर संग एक शूट का फोटो शेयर किया था और बताया था कि दोनों अलग ही पर्दे पर साथ नजर आएंगी. 

करिश्मा कपूर को हाल ही में इंडियन आइडल 12 और सुपर डांसर चैप्टर 4 में देखा गया था. शो पर करिश्मा कंटेस्टेंट्स की परफॉरमेंस देखकर इमोशनल भी हुई थीं. करीना और करिश्मा एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं और अक्सर साथ समय बिताती नजर आती हैं. दोनों बहनें शुरुआत से ही एक दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement