दोस्त के घर शोक सभा में जाते वक्त करण जौहर को आया था बॉलीवुड वाइव्स का आइडिया

करण ने कहा- ये चारों लेडीज मेरे लिए काफी स्पेशल हैं और ढाई दशक से साथ हैं. पर मैं बताना चाहता हूं कि इस शो का ओरिजिन फ्लाइट में हुआ. हमने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली. हम एक शोक सभा में जा रहे थे. हमारे एक दोस्त के पिता का निधन हो गया था. और उस वक्त मुझे ये एहसास हुआ

Advertisement
फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का पोस्टर फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

फिल्ममेकर करण जौहर के वेब शो फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), सीमा खान (सोहिल खान की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी) और नीलम कपूर ने लीड रोल निभाया था. शो काफी चर्चा में रहा. अब करण ने इस बारे में खुलासा किया है कि इस शो का आईडिया उन्हें कैसे आया.

शो के आईडिया को लेकर क्या बोले करण जौहर?
बॉलीवुड वाइव्स के रीयूनियन में करण ने बताया कि फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का आईडिया कैसे आया. करण ने कहा- 'ये चारों लेडीज मेरे लिए काफी स्पेशल हैं और ढाई दशक से साथ हैं. पर मैं बताना चाहता हूं कि इस शो का ओरिजिन फ्लाइट में हुआ. हमने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली. हम एक शोक सभा में जा रहे थे. हमारे एक दोस्त के पिता का निधन हो गया था. और उस वक्त मुझे ये एहसास हुआ और मैं इसे हमेशा से जानता थ कि ये चारों वुमेन पूरी तरह से क्रेजी हैं.'

Advertisement


हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी तक, देखें यामी गौतम का वेडिंग एलबम

'क्योंकि हम पहनावे पर चर्चा कर रहे थे, मधुर भंडारकर की पेज 3 की तरह. जैसे नीलम सफेद कुर्ते में बहुत साइन कर रही थीं, वहीं महीप ने चौथ के हिसाब से कपड़े पहने. ये अनुपयुक्त था और ये मूर्खतापूर्ण था और ये इतना मजेदार था कि मैंने कहा कि उन चारों को एक शो में होना है. ऐसा लगा जैसे वे बकवास कर रही थीं. और फिर जब हम पहुंचे, तो हमें नाटक करना पड़ा कि हम वास्तव में दुखी थे, और फिर फ्लाइट में हम बकवास कर रहे थे.'

डेनिम जीन्स-क्रॉप टॉप में किश्वर मर्चेंट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हो रही फोटो

आगे करण ने कहा- लेकिन मुझे लगा कि उन्हें कैमरे पर होना चाहिए. क्योंकि मैंने सोचा था कि नीलम को छोड़कर, जो एक बेहतरीन स्टार हैं और 40 फिल्मों के लिए कैमरे का सामना कर चुकी हैं, बाकी तीन कैमरे के लिए तकनीकी रूप से बिल्कुल नई थीं और मुझे लगता है कि वे नैचुरल थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement