नशे की हालत में अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए थे कपिल शर्मा, मांगी माफी, बिग बी ने दी ऐसी सलाह

कपिल शर्मा डिप्रेशन के एक बुरे दौर से निकल चुके हैं. इस बात से उनके फैंस जरूर वाकिफ होंगे. एक वाक्या याद करते हुए कपिल ने बताया- मुझे कभी नशा करने की प्रॉब्लम नहीं रही है. लेकिन मैं उस दौरान पब्लिक प्लेस में जाने या यूं कहूं कि किसी का सामना करने से भी घबराने लगा था.

Advertisement
कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ज्विगाटो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं इस दौरान एक्टर-कॉमेडियन अपनी निजी लाइफ पर जमकर खुलासे भी कर रहे हैं. कपिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए अल्कोहल लेनी पड़ी थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी. 

Advertisement

शराब पीकर बिग बी से मिले कपिल

कपिल शर्मा डिप्रेशन के एक बुरे दौर से निकल चुके हैं. इस बात से उनके फैंस जरूर वाकिफ होंगे. हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया था कि वो हर पल शराब के नशे में रहने लगे थे. वो दौर ऐसा था कि कपिल किसी से मिलने की अपनी हिम्मत भी खो चुके थे. कपिल को इतनी एंग्जाइयटी होती थी कि वो बाहर निकलने तक में घबराने लगे थे. 

ऐसा ही एक वाक्या याद करते हुए कपिल ने बताया- मुझे कभी नशा करने की प्रॉब्लम नहीं रही है. लेकिन मैं उस दौरान पब्लिक प्लेस में जाने या यूं कहूं कि किसी का सामना करने से भी घबराने लगा था. इसलिए शराब पीने लगा था. एक शूट के दौरान अमिताभ बच्चन से मिलना था, लेकिन मेरे अंदर हिम्मत नहीं हो पा रही थी. बच्चन साहब ने बोला कि मैं सुबह आ रहा हूं. क्योंकि मेरी फिल्म के वॉयस ओवर के लिए आ रहा है तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं जाकर उनके स्वागत के लिए खड़ा रहूं. मैं बहार नहीं निकला पता था घर से, अवस्था वैसे थी तो मुझे लगा 2 (ड्रिंक्स) ले लेते हैं.

Advertisement

अमिताभ से मांगी माफी

कपिल ने बताया कि अमिताभ बच्चन शूट के लोकेशन पर सुबह 8 बजे ही पहुंच चुके थे. और अपनी डबिंग भी उनके आने से पहले कर चुके थे. कपिल ने अपनी इच्छा जताई कि बिग बी से मिलना है. कपिल ने कहा- मैंने कहा मुझे बच्चन साहब से मिलकर थैंक्यू बोलना है. मैंने जाकर उनके पैर छुए और बोला- थैंक्यू. लेकिन अंदर ही अंदर अच्छा फील नहीं हुआ. अगले दिन कपिल ने उन्हें मैसेज कर के सॉरी कहा. कपिल ने लिखा- सर, सॉरी मुझे ऐसे आपके सामने नहीं आना चाहिए था. फिर उन्होंने हिंदी में बड़ा अच्छा मैसेज लिख कर भेजा कि जीवन चुनौतियों का ही दोहरा नाम है. तो आप उठके दोबारा खड़े होइये. 

कपिल की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शहाना गोस्वामी लीड कैरेक्टर में दिखेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement