कंगना की Queen के 8 साल पूरे, विराट कोहली-एम एस धोनी संग किया London Thumakda पर डांस

कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस हैं. अपने बेबाक अंदाज की वजह से वे सुर्खियों में रहती हैं. कंगना के जीवन में क्वीन फिल्म के बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. अब फिल्म की रिलीज को 8 साल पूरे हो चुके हैं. कंगना ने इसकी खुशी जाहिर की है.

Advertisement
इंडियन क्रिकेटर्स संग कंगना रनौत इंडियन क्रिकेटर्स संग कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • क्वीन में कंगना संग नजर आए थे राजकुमार
  • फिल्म को रिलीज हुए 8 साल हुए पूरे

कंगना रनौत इंडस्ट्री में काफी समय से हैं. आज वे अपनी कई सारी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. मगर इसकी शुरुआत आज से 8 साल पहले फिल्म क्वीन से हुई थी. क्वीन मूवी कंगना के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. फिल्म में कंगना के अपोजिट राजकुमार राव नजर आए थे. क्वीन मूवी का गाना लंदन ठुमकदा काफी फेमस हुआ था. इतना फेमस कि इसपर देश के नामी क्रिकेटर्स भी थिरक चुके हैं. हाल ही में कंगना ने फिल्म के 8 साल पूरे होने की खुशी में एक फोटो शेयर की है जिसमें फिल्म के सुपरहिट गाने पर विराट कोहली और एम एस धोनी डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

जब स्टार क्रिकेटर्स संग कंगना ने किया डांस 

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे इंडियन क्रिकेटर्स संग एंजॉय करती नजर आ रही हैं. फोटो में वे बीच में खड़ी हैं और व्हाइट आउटफिट में हैं. वे गाने के डांस स्टेप कर रही हैं. उनके साथ विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन, अजंक्या रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी भी हैं. सभी कंगना की तरह ही डांस स्टेप वाले पोज में हैं. सभी ने बर्थडे कैप पहनी हुई है और पार्टी सेलिब्रेशन चल रहा है. फोटो सिर्फ फिल्म प्रशंसकों के लिए ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी खास है. दशक के दो महान क्रिकेटर एमएस धोनी और विराट कोहली इसमें साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. सभी एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement
क्रिकेटर्स संग कंगना रनौत

फोटो शेयर करने के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा कि- आज के दिन 7 मार्च को 8 साल पहले क्वीन नाम की एक मूवी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. इसके बाद मैंने कई सारे आइकॉनिक रोल्स किए. इसमें धत्तो, मनिकर्णिका, थलाइवी, समेत कई सारे. मगर मुझे तो बस इतना पता है कि मैंने जो किया है या आगे करूंगी उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मैं अपनी इस फिल्म के कैरेक्टर #Queen की वजह से हमेशा याद रखी जाऊंगी.

Kangana Ranaut के लॉक अप से इस 'कैदी' को मिली रिहाई, पहले ही हफ्ते हुए एलिमिनेट

कंगना का ओटीटी पर धमाल 

बता दें कि कंगना रनौत पिछले कुछ समय से काफी स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स में नजर आई हैं. मगर एक्ट्रेस को अपने बयानों की वजह से काफी ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है. वे अपने दम पर इंडस्ट्री में आई हैं और उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई है. कंगना के चाहनेवालों की आज भी कमी नहीं है और बॉलीवुड की क्वीन अपने फैंस के दिलों में रहती है. कंगना मौजूदा समय में अपने ओटीटी शो लॉकअप की वजह से सुर्खियों में हैं. इसमें वे होस्ट की भूमिका में नजर आ रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement