कंगना रनौत करने जा रही हैं अपना डिजिटल डेब्यू, प्यार के इस रिएलिटी शो को करेंगी होस्ट

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. एक बार फिर कंगना चर्चा में हैं लेकिन इस बार कोई विवाद नहीं बल्कि अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर. कंगना जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • अपने डिजिटल डेब्यू के लिए कंगना हैं तैयार
  • होस्ट के रूप में संभालेंगी जिम्मेदारी
  • जल्द ही शुरू करेंगी शूटिंग

लॉकडाउन व महामारी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजनेस पर गहरा असर छोड़ा है. मल्टीप्लेक्सेस के बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्में अधर में लटक गई हैं. ऐसे में फिल्मों की मेकिंग पर भी बुरा असर पड़ा है. कई फिल्में अब डिजिटल रिलीज की जा रही हैं.

फिल्मों की ही तरह कई बड़े स्टार्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया है. इसी कड़ी में अब कंगना रनौत का भी नाम जुड़ने जा रहा है. जी हां, कंगना भी अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंगना एक रिएलिटी शो होस्ट करने जा रही हैं. 

Advertisement


मंदिरा बेदी के लिए मुश्किल पति के बिना जीना, एक्ट्रेस को सता रही अपने 'राजी' की याद

 

प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर? एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक ने यूजर्स को किया कंफ्यूज

प्यार पर आधारित होगा यह रिएलिटी शो 

सूत्रों की मानें, तो कंगना टेंप्टेशन आइलैंड के इंडियन अडैप्टेशन के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. कंगना ने इस शो के लिए हामी भरते हुए इससे ऑफिसियली जुड़ चुकी हैं. जल्द ही वे इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगी. टेंप्टेशन आइलैंड शो के कॉन्सेप्ट की बात करें, तो यह शो प्यार पर आधारित है.जहां कपल्स और सिंगल हिस्सा लेते हैं. इस शो में इनके पार्टनर के साथ कनेक्शन, भरोसे का टेस्ट लिया जाता है. शो को लेकर कंगना खासी उत्साहित हैं. 

इन दिनों कंगना अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के सिलसिले में वे बुडापेस्ट में हैं. कंगना के साथ अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. कंगना इसमें एक एजेंट की भूमिका में होंगी. इसके अलावा कंगना इंदिरा गांधी के बायोपिक इमरजेंसी की भी प्रोस्टेथिक तैयारी से गुजर चुकी हैं. स्क्रीन पर कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी. साथ ही कंगना ने पिछले दिनों टीकू वेड्स शेरू की भी घोषणा की है, जिसमें वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement