दुर्गा पूजा में काजोल ने तनीषा को कहा shut up, बहनों में बहसबाजी का वीडियो वायरल

इसी वीडियो में काजोल, तनीषा और तनुजा तीनों साथ में नजर आ रहे हैं. काजोल और तनीषा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. वीडियो में एक पॉइंट ऐसा भी आता है जब काजोल अपनी बहन तनीषा को शटअप कहती सुनाई देती हैं.

Advertisement
तनीषा मुखर्जी, तनुजा, काजोल तनीषा मुखर्जी, तनुजा, काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • काजोल की तनीषा से बहसबाजी
  • दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची थीं दोनों बहनें
  • मां तनुजा बनीं पीसमेकर

काजोल और तनीषा मुखर्जी पिछले दिनों दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आए थे. उनकी मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा भी अपनी दोनों बेटियों संग नजर आई थीं. दुगा पूजा पंडाल से काजोल और तनीषा के बीच हुई बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

काजोल-तनीषा में हुई बहसबाजी, मां तनुजा ने कराया चुप
इसी वीडियो में काजोल, तनीषा और तनुजा तीनों साथ में नजर आ रहे हैं. काजोल और तनीषा के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. वो दोनों किस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं इसका पता नहीं चला है. वीडियो में एक पॉइंट ऐसा भी आता है जब काजोल अपनी बहन तनीषा को शटअप कहती सुनाई देती हैं. फिर तनुजा आकर दोनों की इस बहसबाजी को खत्म करती हैं. वे दोनों को चुप कराती हैं. इसके बाद वे तीनों पैपराजी को पोज देने लगते हैं.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: यूजर्स ने कहा था- इनकम टैक्स वालों को कुछ नहीं मिला, तापसी ने किया रिएक्ट
 

पब्लिक में बहसबाजी करते दिखे काजोल-तनीषा का ये वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि लोग इससे रिलेट भी कर पा रहे हैं. काजोल और तनीषा का ये वीडियो बहनों के बीच खट्टी मीठी नोंकझोंक की याद दिलाता है. दोनों बहनें साथ में खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं. 

Honsla Rakh breaks box office: दिलजीत दोसांझ-शहनाज गिल की 'हौंसला रख' ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, हुई इतने करोड़ की कमाई
 

वीडियो में काजोल ब्लू साड़ी और तनीषा पिंक कलर की साड़ी में स्टनिंग दिखीं. दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल ने दो दिन शिरकत की थी. काजोल का उनके बेटे युग संग भी वीडियो नजर आया था. काजोल की कजिन रानी मुखर्जी भी इस साल दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आई थीं. काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म The Last Hurrah में नजर आएंगी. उनके राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में भी काम करने की खबरें हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement