''आमिर संग काम करते हुए लगता था जैसे कोई कॉलेज फ्रेंड है,'' खास बॉन्डिंग पर बोलीं जूही चावला

आमिर के जन्मदिन के मौके पर जूही चावला ने ताजा इंटरव्यू के दौरान आमिर संग अपनी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में बातें की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फिल्मी सेट के इतर आमिर संग उनकी बॉन्डिंग कैसी थी.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस  जूही चावला संग आमिर खान की जोड़ी काफी तगड़ी मानी जाती है. आमिर और जूही ने साथ में ही अपने करियर की शुरुआत की थी. अब आमिर के जन्मदिन के मौके पर जूही चावला ने ताजा इंटरव्यू के दौरान आमिर संग अपनी ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में बातें की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि फिल्मी सेट के इतर आमिर संग उनकी बॉन्डिंग कैसी थी. बता दें कि 90s के दशक में कपल की सभी फिल्मों को फैन्स ने खूब प्यार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्मों का जलवा देखने को मिला था.  

Advertisement

एक दोस्त के तौर पर आमिर खान के बारे में आप क्या कहेंगी?

जूही चावला ने इसका जवाब देते हुए कहा कि- जिस समय हम लोग साथ में काम करते थे हम आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. हमारा साथ अद्भुत था. हम दोनों एक दूसरे संग दोस्ती की सारी फॉर्मेलिटीज निभाते थे. मैं उनके मेकअप रूम में जा टपकती थी और वहां पर उन्हें सुनती थी. मैं उन्हें एक अच्छे दोस्त की तरह मानती थी और वे भी मुझे एक अच्छा दोस्त समझते थे. हमारा वर्किंग रिलेशनशिप भी काफी अच्छा था. हम लोग कभी-कभी सेट्स पर लड़ भी पड़ते थे. वे हर तरह की फनी चीजें किया करते थे. इश्क फिल्म के दौरान तो उन्होंने मुझे खूब चिढ़ाया था. हम लोग साथ में काफी वक्त बिताते थे. ऐसा लगता था कि मैं अपने किसी कॉलेज फ्रेंड संग काम कर रही हूं. बड़ा आनंद आता था. 

Advertisement

 

साथ में की कई सारी धमाकेदार फिल्में- 

बता दें कि आमिर खान और जूही चावला ने इश्क, अंदाज अपना अपना, कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, लव लव लव और दौलत की जंग नाम की फिल्म में काम किया. आमिर संग जूही की अधिकतर फिल्मों ने शानदार कमाई की. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement