यूजर्स ने की 'पठान' के एंटी-हीरो 'जिम' की वापसी की डिमांड, जॉन अब्राहम ने दिया हिंट

जॉन के चाहने वालों का कहना है कि अगर 'पठान' का प्रीक्वल बनता है तो जॉन को ही 'जिम' के रोल में वापस लेकर आएं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर आदित्य चोपड़ा चाहेंगे तो 'जिम' वापस आएगा. आखिर उसकी कहानी भी तो दर्शकों को पता चले. 

Advertisement
जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ पहली बार ऐसा हुआ है, जब जॉन अब्राहम ने स्क्रीन शेयर की है. वो बात अलग है कि जॉन का रोल फिल्म में काफी निगेटिव दिखाया गया है. पर ऐसा है कि ऑडियन्स के दिल में यह किरदार उतर गया है. जॉन को इस अवतार में देखकर हर कोई इंप्रेस हुआ है. शाहरुख संग इनका फेसऑफ और एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त दिखा है.

Advertisement

अब इनके चाहने वालों का कहना है कि अगर 'पठान' का प्रीक्वल बनता है तो जॉन को ही 'जिम' के रोल में वापस लेकर आया जाए. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर आदित्य चोपड़ा चाहेंगे तो 'जिम' वापस आएगा. आखिर उसकी कहानी भी तो दर्शकों को पता चले. 

पर्दे पर वापस आएगा 'जिम'
जॉन ने कहा, "पठान एक एतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी है. फिल्म में जो मैंने जिम का रोल अदा किया है, वह अद्भुत है. मुझे पता नहीं था कि ऑडियन्स से मुझे इस निगेटिव रोल के लिए इतना प्यार मिलेगा. मेरे किरदार को इतना पसंद किया जाएगा. बतौर एक्टर, मैं तो केवल ऑडियन्स के प्यार के लिए काम करता हूं. ऑडियन्स की डिमांड अगर इस तरह के किरदार को देखने की है तो मैं तो चाहूंगा कि आदित्य चोपड़ा इसी तरह के निगेटिव रोल पर फिल्म बनाएं और मुझे कास्ट करें."

Advertisement

जॉन ने आगे कहा कि फिल्म में जो जिम का रोल दिखाया गया है, वह निगेटिव है. विलेन के रोल में मैं दिख रहा हूं. इस किरदार को बहुत ही तरीके से तैयार किया गया था. जिम क्या है, जिम वह सख्स कैसे बना. वह किस तरह टूटा, बिखरा, दर्द सहे और फिर बाद में वह जिम जैसा एक दरिंदा बना. जिम एक पावरफुल किरदार है. आदित्य चोपड़ा अगर स्पाई यूनिवर्स फिल्म बनाते हैं तो उन्हें जिम की कहानी दिखानी चाहिए. वह एक सुपर स्पाई से कैसे बेरहम और निर्दयी इंसान बना. 

'जैसे पठान में लूथर ने एक डायलॉग बोला था. जिम और कबीर बिजनेस में बेस्ट हैं. अगर जिम की कहानी पर फिल्म बनती है तो इस किरदार को और एक्स्प्लोर करना शानदार एक्स्पीरियंस रहेगा. मैं नहीं जानता कि आदित्य चोपड़ा के दिमाग में जिम का कहानी दिखाने को लेकर क्या प्लानिंग चल रही है. अभी मैं केवल अपनी फिल्म, अपने किरदार को लेकर खुश हूं. ऑडियन्स और फैन्स का शुक्रिया अदा करता हूं. खुद इसलिए भी हूं कि मैं निगेटिव रोल में होते हुए भी ऑडियन्स का मनोरंजन कर सका हूं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement