बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय में ये धारणा रहती थी कि इंडस्ट्री में काम करने के गुड लुकिंग होना पड़ता है. इसके बाद धारणा बदली और लोगों को स्लिम बॉडी, सिक्स पैक्स और अच्छी बॉडी वाले एक्टर्स पसंद आने लगे. मगर पिछले कुछ सालों में जितने शानदार एक्टर निकले हैं उनमें से कई ऐसे एक्टर्स शामिल हैं जो बेहद साधारण से दिखने वाले हैं, मगर अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं. नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक मुकम्मल मुकाम हासिल किया. इस लिस्ट में एक नाम जितेंद्र कुमार का भी जुड़ गया है.
जितेंद्र कुमार का जन्म 1 सितंबर, 1990 को राजस्थान में हुआ. जब वेब सीरीज का चलन इंडिया में कम था उस दौरान से जितेंद्र वेब सीरीज में काम करते आए हैं. उनके पास इस प्लेटफॉर्म पर काम करने का अच्छा-खासा अनुभव है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी फैन फॉलोइंग पहले से थी और अपनी जबरदस्त बॉलीवुड एंट्री से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखने को मिला. वैसे तो एक्टर ने साल 2014 में शुरुआत का इंटरवल फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे साल 2019 में फिल्म गोन केश में नजर आए. साल 2020 एक्टर के लिए बड़ा साल साबित हुआ. इस दौरान वे शुभ मंगल ज्यादा सावधान और चमन बहार में नजर आए. शुभ मंगल ज्यादा सावधान में वे आयुष्मान खुराना संग गे रोमांस करते नजर आए.
2020 रहा लकी साल
वेब सीरीज की बात करें तो एक्टर साल 2014 में परमानेंट रूममेट में प्रतीक का रोल प्ले करते नजर आए थे. साल 2015 में वे टीवीएफ पिच्चर्स में जीतू भैया के रोल में थे. उनके इस रोल को भी खूब पसंद किया गया था. यहां तक कि उन्हें अभी भी फैन्स जीतू भैया कह कर बुलाते हैं. साल 2018 में वे इम्मेच्योर में एक ड्रामा टीचर का रोल प्ले करते नजर आए थे. साल 2019 में वे कोटा फैक्ट्री में नजर आए थे. शो में वे जीतू भैया के रोल में थे. 2020 में उनकी एक वेब सीरीज आई है. वे पंचायत नाम की वेब सीरीज में लीड रोल प्ले करते नजर आए हैं. इसमें नीना गुप्ता और रघुवीर यादव भी अहम रोल में हैं.
aajtak.in