इस साल बॉलीवुड के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म डिलीवर करने वाले शाहरुख खान का क्रेज इस समय जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. ये फिल्म जबसे अनाउंस हुई, तभी से जनता में इसकी एक्साइटमेंट अलग लेवल पर थी. फिल्म का ट्रेलर भी नहीं आया था और जनता बेसब्री से फिल्म की बुकिंग खुलने का इंतजार कर रही थी. मगर गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर आने के बाद हर तरफ सिर्फ 'जवान' के शाहरुख और उनके विस्फोटक रॉ एक्शन अवतार की चर्चा होने लगी.
एक हार्डकोर मसाला फिल्म दर्शक की नसों में बिजलियां दौड़ा देने वाले ट्रेलर के बाद, शुक्रवार सुबह 10 बजे से ऑफिशियली फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई. सिर्फ कुछ ही घंटे पहले शुरू हुई बुकिंगइस तूफानी स्पीड से आगे बढ़ रही है, कि अभी से फिल्म का रिकॉर्डतोड़ कमाई करना तय नजर आने लगा है. 'जवान' के लिए टिकट बुक होने का जो पैटर्न है, वो अपने आप में इस बात का पूरा सबूत दे रहा है कि डायरेक्टर एटली कुमार के साथ शाहरुख का कोलेबोरेशन क्या बवाल करने वाला है.
नेशनल चेन्स में 'जवान' का धमाका
ऑफिशियली 'जवान' की बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स की रिपोर्ट्स बताती हैं कि 4 घंटे से भी कम समय में, सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 'जवान' के 55000 से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. इस आंकड़े को बॉलीवुड की पिछली कई बड़ी फिल्मों के हिसाब से देखने पर समझ आता है कि 'जवान' का क्रेज किस लेवल पर है.
थिएटर्स में अभी सॉलिड कमाई कर रही आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2', करीब 54 हजार (नेशनल चेन्स) की बुकिंग के साथ रिलीज हुई थी. 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा अभी से 'द केरला स्टोरी' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी हिट फिल्मों से कहीं ज्यादा आगे हैं. इन फिल्मों के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग 22 से 32 हजार टिकट्स की थी. जुगजुग जियो' और 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए ये आंकड़ा 57-58 हजार तक था. यानी 'जवान' कुछ ही घंटों में इनसे बहुत आए निकलने, वाली है.
लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई फिल्मों में, नेशनल चेन्स में अभी तक सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग 'पठान' के लिए हुई है. शाहरुख की कमबैक फिल्म 'पठान' के लिए नेशनल चेन्स में 5.56 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए थे. इसके बाद 'KGF चैप्टर 2' (5.15 लाख) और 'ब्रह्मास्त्र' (3 लाख से ज्यादा) आती हैं.
सिंगल स्क्रीन और मास सेंटर्स में धांसू बुकिंग
मेट्रो सिटीज में फिल्मों का चलना, ज्यादा कलेक्शन लेकर आता है, लेकिन टियर 2 सिटीज और कस्बों में फिल्म को वो भीड़ मिलती है जो लंबे समय तक फिल्म को चलाती है. 'पठान' और 'गदर 2' जैसी कमाई का पहाड़ खड़ा करने वाली फिल्मों को सबसे ज्यादा सपोर्ट ऐसी ही जगहों से मिला. यहां पर फिल्म का क्रेज, उसके बिजनेस की नब्ज बता देता है. 'जवान' के लिए इन सेंटर्स का ट्रेंड बहुत सॉलिड नजर आ रहा है.
दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन्स की बात करें तो जहां डिलाईट सिनेमा में, शुक्रवार के लिए 'जवान' के 10 शोज बुकिंग के लिए अवेलेबल थे. सिर्फ 4 ही घंटे में, इनमें से 3 शोज हाउसफुल हो चुके हैं. जबकि बाकी 7 शोज में भी बहुत कम सीटें अवेलेबल हैं. लिबर्टी में 'जवान' के पांचों शोज बहुत तेजी से भरे हैं और शाम तक इनमें से कुछ हाउसफुल भी हो सकते हैं.
जयपुर के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन, राजमंदिर में फिल्म का एक शो हाउसफुल हो चुका है. बाकी 4 भी जल्दी ही भरने की कगार पर हैं. लखनऊ, गोरखपुर जैसे शहरों में भी फिल्म के शोज बहुत तेजी से भर रहे हैं. कोलकाता में भी शाहरुख की फिल्म का क्रेज उफान पर है.
साउथ में भी धुआंधार स्टार्ट
हैदराबाद में 'जवान' के हिंदी वर्जन के लिए बुकिंग पूरे जोर-शोर से चल रही है. बुकिंग खुलने के कुछ ही घंटे के अंदर, बहुत सारे थिएटर्स में दिन के सभी शो 'फिलिंग फास्ट' यानी जल्दी ही भर जाने को तैयार नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु में भी फिल्म के मॉर्निंग शोज बहुत तेजी से भर रहे हैं और कई थिएटर्स में अभी से सिर्फ गिनी चुनी सीट्स ही बची हैं. चेन्नई में जहां 'जवान' के हिंदी वर्जन के शोज के लिए बुकिंग तूफानी स्पीड से भर रही है, वहीं लिमिटेड थिएटर्स में खुली तमिल वर्जन की बुकिंग भी बहुत तेजी से हो रही है. केरल के कोच्ची में भी 'जवान के टिकट धुआंधार बुक हो रहे हैं.
'जवान' को रिलीज होने में अब एक सिर्फ 6 दिन का समय बचा है. ऐसे में जिस स्पीड से फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है, पूरा चांस है कि थिएटर्स में फिल्म के शोज बढ़ाए जाएं. शाहरुख को मास अवतार में देखने का क्रेज जनता में ऐसा है कि जल्द ही 'जवान' के लिए कई थिएटर्स में मॉर्निंग शोज भी बुकिंग के लिए ओपन हो सकते हैं. 'जवान' की एडवांस बुकिंग से एक आईडिया साफ मिल रहा है कि शाहरुख एक बार फिर से थिएटर्स में सुनामी लेकर आने वाले हैं और सिर्फ 'गदर 2' ही नहीं, 'पठान' के रिकॉर्ड्स भी टूटने वाले हैं.
सुबोध मिश्रा