जाह्नवी कपूर की मस्ती से हर कोई वाकिफ है. वे आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पर इस बार जाह्नवी अपनी मेकअप आर्टिस्ट से भिड़ती नजर आईं. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें जाह्नवी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट के बीच जमकर बहस होती दिखाई दे रही है. हैरान हो गए ना कि कोई अपने झगड़े का वीडियो क्यों शेयर करेगा.
दरअसल जाह्नवी का यह वीडियो फेक वर्बल फाइट है. उन्होंने बिग बॉस 5 में शो की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा और सोनाली नगरानी की बहसबाजी को अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ मिलकर इनैक्ट किया है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे 'पूजा व्हॉट इज दिस बिहेवियर?' को जाह्नवी ने कॉपी किया है जिसमें उनकी और उनके मेकअप आर्टिस्ट के बीच जुबानी जंग होती है. इस फेक फाइट में जाह्नवी अपनी मेकअप आर्टिस्ट पर उंगली तक दिखाती नजर आईं. कुल मिलाकर कहा जाए तो जाह्नवी ने हुबहू पूजा की नकल उतारी है.
6 साल तक रिजेक्ट होता रहा Salman Khan का ये पॉपुलर सॉन्ग, ऐसे फिल्म में लिया गया
जाह्नवी के वीडियो पर भाई अर्जुन का रिएक्शन
इस फनी वीडियो को शेयर कर जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा 'आपको क्या लगता है कि मुझे मदद की जरुरत है'. अब जाह्नवी का यह वीडियो देख समझ ही गए होंगे कि वे अकेली ही काफी हैं. जाह्नवी के भाई अर्जुन कपूर ने बहन की चुटकी लेते हुए साइलेंट इमोजी के साथ लिखा 'हां'. उनके इस वीडियो को उनके दोस्त और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये है जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म Mili की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म को जाह्नवी के पापा बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा जाह्नवी की आने वाली फिल्मों में गुड लक जेरी, मिस्टर एंड मिसेज माही और दोस्ताना 2 शामिल है.
aajtak.in