कार्तिक-जाह्नवी के बीच हुई अनबन? दोनों ने एक दूसरे को किया अनफॉलो

दोनों के बीच का रिश्ता रियल या नहीं ये तो वक्त के साथ साफ हो जाएगा लेकिन फिलहाल फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर ये है कि कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

Advertisement
कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बीते साल एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में रहने के चलते सुर्खियों में रहे. इस साल की बात करें तो कार्तिक और जाह्नवी कपूर के रिलेशनशिप में होने की खबरें खूब वायरल हुई हैं. ये खबरें आनी तब से शुरू हुईं जब कार्तिक और जाह्नवी साथ में गोवा छुट्टियां मनाने गए. हालांकि दोनों की साथ में तस्वीरें खूब वायरल हुईं लेकिन ये साफ नहीं हो सका कि दोनों काम के सिलसिले में गोवा गए हुए हैं या फिर वाकई ये एक रोमांटिक ट्रिप थी.

Advertisement

दोनों के बीच का रिश्ता रियल या नहीं ये तो वक्त के साथ साफ हो जाएगा लेकिन फिलहाल फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर ये है कि कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. ये खबरें सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि दोनों के बीच या तो किसी तरह का मनमुटाव चल रहा है और या फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है.

सोशल मीडिया पर कुछ फैन पेजों ने तो यहां तक लिखा है कि जाह्नवी कपूर ने कार्तिक आर्यन को ब्लॉक कर दिया है. जबकि कुछ का मानना है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं. मालूम हो कि कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने फिल्म दोस्तान-2 की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही शुरू कर दी थी लेकिन फिर देश भर में तालाबंदी के चलते ये फिल्म रुक गई. अब जब हालात वापस धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं तो मेकर्स ने दोबारा इस पर काम शुरू कर दिया है.

Advertisement

इन फिल्मों में आएंगे नजर

दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इससे पहले फिल्म लव आज कल में काम करते नजर आ चुके हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो दोस्ताना-2 के अलावा वह फिल्म भूल भुलैया-2 और धमाका में काम करते दिखाई पड़ेंगे. वहीं जाह्नवी कपूर तो वह जल्द ही फैन्स के लिए रूही अफसाना और गुड लक जैरी जैसी फिल्में लेकर आएंगी.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement