शादी के बाद खत्म नहीं होता करियर, शिल्पा-अनुष्का ने बदली सोच, बोलीं ईशा कोपिकर

एक्ट्रेस ईशा कोपिकर कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं. वह अब जल्द ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कमबैक की प्लानिंग कर रही हैं. इनके पास कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वे नजर आएंगी. ईशा कोपिकर का मानना है कि शिल्पा शेट्टी और अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई धारणाओं को बदला है. खासकर शादी के बाद करियर पर फुलस्टॉप लगने और काम न मिलने की बात को गलत साबित किया है.

Advertisement
ईशा कोपिकर ईशा कोपिकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • ईशा कोपिकर ने किया कमबैक
  • शिल्पा और अनुष्का से ली इंस्पीरेशन
  • नहीं होता शादी के बाद करियर खत्म

एक्ट्रेस ईशा कोपिकर कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं. वह अब जल्द ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कमबैक की प्लानिंग कर रही हैं. इनके पास कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें यह नजर आएंगी. ईशा कोपिकर का मानना है कि शिल्पा शेट्टी और अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई धारणाओं को बदला है. खासकर शादी के बाद करियर पर फुलस्टॉप लगने और काम न मिलने की बात को गलत साबित किया है. पहले शादी के बाद एक्ट्रेसेस का करियर खत्म हो जाता था, लेकिन इन दोनों ने इसे बदला है. अच्छे के लिए चीजें बदल रही हैं. 

Advertisement

ईशा कोपिकर ने कही यह बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में ईशा कोपिकर ने कहा, "एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और अनुष्का शर्मा ने महिलाओं के लिए कई चीजें बदली हैं. मुझे लगता है कि धीरे-धीरे हमें उस बबल से बाहर आना होता है, जब हम यह सोचने लगते हैं कि शादी के बाद महिला का करियर खत्म हो गया है. हम वे चीजें करनी चाहिए जो हमें एक्साइट करती हैं. और अगर यह प्रक्रिया और भी महिलाओं को इंस्पायर करती है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है."

शिल्पा शेट्टी और अनुष्का शर्मा के अलावा और भी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इस धारणा को बदलने में साथ दिया है. शादी के बाद करियर खत्म नहीं होता है. इन सभी एक्ट्रेसेस ने ऑनस्क्रीन शानदार परफॉर्म करके बताया है कि करियर कभी खत्म नहीं होता अगर आप अपने काम में अच्छे होते हैं तो. आज के जमाने में राधिका मदान, श्रेया धनवन्त्री और सान्या मल्होत्रा के अंदर काफी पोटेंशियल है. 

Advertisement

खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर का कमबैक, शेयर की बिकिनी PHOTOS

बता दें कि ईशा कोपिकर, टिमी नारंग संग शादी और बच्चे के होने के बाद से ही इंडस्ट्री से गायब हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्टेड रहीं. फैन्स संग बातचीत के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी वहां शेयर करती रहीं. ईशा कोपिकर हाल ही में वेब सीरीज 'फिक्सर' का हिस्सा नजर आईं. इनके पास हिंदी और तमिल फिल्म हैं जो जल्द ही रिलीज होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement