जब इरफान खान ने बनाया अपना ही मीम, बेटे ने शेयर की फनी तस्वीर

मीम में दिखाई गई एक तस्वीर पर मैन और दूसरी पर GQ मैन लिखा हुआ है. तस्वीर को साझा करते हुए बाबिल ने लिखा- उन्होंने खुद का ही मजाक बनाया था और मुझे काफी वक्त पहले ये भेजी थी.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बेटा बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय है और वह अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादगार तस्वीरें, वीडियो या कोई किस्सा शेयर करता रहता है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता के जिंदाजिल और मजाकिया अंदाज के बारे में याद किया.

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

ये दरअसल इरफान खान पर बना एक मीम है जिसमें एक तरफ वह बाथरोब में नजर आ रहे हैं जबकि दूसरी तरफ वह स्टाइलिश कुर्ता पायजामा में दिखाई पड़ रहे हैं. मीम में दिखाई गई एक तस्वीर पर मैन और दूसरी पर GQ मैन लिखा हुआ है. तस्वीर को साझा करते हुए बाबिल ने लिखा- उन्होंने खुद का ही मजाक बनाया था और मुझे काफी वक्त पहले ये भेजी थी.

तस्वीर को चंद ही मिनटों में ढेरों लाइक्स और शेयर मिल गए हैं. एक यूजर ने लिखा- अब हमें पता चला कि तुम्हें इतना कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर कैसे मिला है. एक अन्य यूजर ने इरफान को याद करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- इरफान साहब एक लीजेंड थे. वह हर ड्रेस को अपने यूनिक स्वैक के साथ पहना करते थे. मालूम हो कि लंबी बीमारी के बाद इसी साल इरफान का निधन हो गया था.

Advertisement

वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे और साथ ही उन्हें कोलन इनफेक्शन भी था जिसका वह काफी वक्त से विदेश में इलाज करवा रहे थे. इलाज के बाद वापस भारत लौटकर उन्होंने 'अंग्रेजी मीडियम' नाम की एक फिल्म भी की. हालांकि फिल्म खास हिट नहीं हुई लेकिन इसमें इरफान के काम को काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement