फिर पर्दे पर दिखेंगे इरफान खान, इस दिन रिलीज होगी The Song Of Scorpions, बेटे बाबिल ने शेयर किया पोस्टर

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म 2017 में रिलीज हो चुकी है, और खूब वाहवाही लूट चुकी है. लेकिन क्योंकि ये फिल्म Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में इरफान के साथ गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी हैं.

Advertisement
इरफान खान,  गोलशिफतेह फराहानी इरफान खान, गोलशिफतेह फराहानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. एक्टर ने अपनी फिल्मों से चाहने वालों के मन पर कई अमिट यादें छोड़ी हैं. तो इरफान को मिस करने वाले फैंस खुश हो जाइये, क्योकि आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. एक्टर की आखिरी इंटरनेशनल लेवल की फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली है.  

Advertisement

थियेटर पर इरफान की वापसी
इरफान खान के फैंस उन्हें कितना चाहते है, इस बात का सबूत देता है ये ट्रेलर. एक्टर के बेटे बाबिल खान ने इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन लिखा- प्यार, धोखा और एक गाना. हैशटैग के साथ लिखा- द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन. इसी के साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ बाबिल ने ये भी बयाता कि फिल्म थियेटर्स में 28 अप्रैल को रिलीज होगी. 

 

इस पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन देखते ही बनता है. ये साबित करता है कि इरफान के फैंस उन्हें आज भी कितना चाहते हैं. उन्हें जरा भी नहीं भूले हैं. तभी तो उनके चाहने वालों के कमेंट्स की भरमार लग गई. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आया. फैंस ने लिखा- हम आज भी आपको याद करते हैं, ये फिल्म जरूर देखेंगे. वहीं कई लोगों ने बाबिल का शुक्रियाअदा किया और लिखा- धन्यवाद भाई, क्या बात है, दिन बना दिया, ये पोस्ट डालकर. वहीं एक और ने कहा- सुकून मिलता है, इन्हें देखकर. 

Advertisement

फिल्म फेस्टिवल में लूटी वाहवाही

वैसे आपको बता दें कि द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स फिल्म 2017 में रिलीज हो चुकी है, और खूब वाहवाही लूट चुकी है. लेकिन क्योंकि ये फिल्म Swiss-French-Singaporean और राजस्थानी भाषा में बनी थी, इसलिए एक्टर के फैंस के लिए इसे फिर से हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में इरफान के साथ गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा भी हैं. फिल्म की कहानी नूरां नाम की एक लड़की की है, जो अपनी दादी से प्राचीन हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीख रही है. इरफान एक ऊंट बेचने वाले बने हैं, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है.

हालांकि द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स इरफान के लाइफ का आखिरी प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन ये एक्चुअल में उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी. इरफान ने 2019 में बीमारी के बीच अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी, यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज हुई थी. अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70 वें लोकार्नो फिल्म समारोह में सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स का प्रीमियर हुआ था. वहीं 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर के कारण इरफान खान का निधन हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement