'फिर नहीं होगी गलती', पाक फिल्म क्रिटिक को धमकी देने के बाद बोले सैफ के बेटे इब्राहिम

नादानियां फिल्म इसी साल मार्च के महीने में रिलीज हुई थी. फिल्म पर पाक क्रिटिक तैमूर इकबाल ने अपनी राय देते हुए बकवास बताया था. साथ ही उनकी नाक पर भी एक कमेंट किया था. उनके इस रिव्यू से नाराज होकर, इब्राहिम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज किया था.

Advertisement
इब्राहिम अली खान इब्राहिम अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

नादानियां के बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर इब्राहिम अली खान हाल ही में पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तैमूर इकबाल से भिड़ गए थे. सोशल मीडिया पर इनके बीच हुए वार-पलटवार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इब्राहिम ने माना कि उन्होंने पाक क्रिटिक को धमकी भी दे डाली थी. इब्राहिम ने बताया कि उन्होंने अपनी हद पार कर दी थी, जिसकी वजह से एक्टर को गुस्सा आ गया था. 

Advertisement

हालांकि इब्राहिम ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि ऐसा अब दोबारा फिर कभी नहीं होगा. इब्राहिम ने माना कि उन्हें उस तरह से बिहेव नहीं करना चाहिए था. 

इब्राहिम को लगा बुरा

फिल्मफेयर से इब्राहिम ने पूरी बातचीत की. एक्टर ने कहा कि 'मुझे पता है कि मुझे रिएक्शन नहीं देना चाहिए था, लेकिन मैं पब्लिक इंवेस्टिगेशन के लिए भी नया हूं. जब उन्होंने मेरे शरीर के बारे में वो पर्सनल कमेंट किया, तो मुझे लगा कि ये एक बेइज्जती भरी भाषा थी. लेकिन मैं अब आगे बढ़ते हुए, और ज्यादा बैलेंस रखने की कोशिश करूंगा. मुझे रिएक्ट नहीं करना चाहिए था. ऐसा दोबारा नहीं होगा.

बता दें, नादानियां फिल्म इसी साल मार्च के महीने में रिलीज हुई थी. फिल्म पर पाक क्रिटिक तैमूर इकबाल ने अपनी राय देते हुए बकवास बताया था. साथ ही उनकी नाक पर भी एक कमेंट किया था. उनके इस रिव्यू से नाराज होकर, इब्राहिम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज किया था. इस स्क्रीनशॉट को तैमूर ने पब्लिकली शेयर कर दिया था. 

Advertisement

पाक क्रिटिक को दी थी धमकी

स्क्रीनशॉट में इब्राहिम ने लिखा था- तैमूर लगभग तैमूर (सैफ-करीना का बेटा) जैसा... तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला. अंदाजा लगाओ तुम्हें क्या नहीं मिला? उसका चेहरा. तुम बदसूरत घटिया आदमी हो. क्योंकि तुम अपने शब्दों को अपने तक नहीं रख सकते, इसलिए परेशान मत हो, वो तुम्हारी तरह ही बेमतलब हैं. बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है. और अगर मैं तुम्हें एक दिन सड़कों पर देखूं, तो मैं तुम्हें उससे भी बदसूरत बनाकर छोड़ दूंगा, तुम चलते-फिरते कूड़े हो.

इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए तैमूर ने भी माना था कि उन्होंने इब्राहिम पर जानबूझकर कमेंट किया था. तैमूर ने लिखा- हाहाहाहा, देखिए ये है वो आदमी. यही वो आदमी है जिसे मैं फिल्म में देखना चाहता हूं. वो नकली कॉर्नेटो, भावुक और शर्मनाक इंसान नहीं. लेकिन हां, नाक की सर्जरी वाला कमेंट बुरा था. बाकी मैं पूरी तरह से मानता हूं. आपके पिता का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement