बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन 10 जनवरी के दिन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये पल उनके परिवार और फैंस के लिए भी काफी स्पेशल है. ऋतिक की फिल्में देखने के लिए हर कोई बेताब रहता हैं. फैंस को उनका सुपरहीरो अवतार 'कृष' देखना काफी पसंद है. वो इस फ्रेंचाइजी फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
जन्मदिन पर फैंस को मिला ऋतिक से गिफ्ट?
ऋतिक की 'कृष 4' पिछले काफी सालों से सुर्खियों में बनी हुई है. उनके पिता राकेश रोशन कई बार बता चुके हैं कि वो इसके अगले पार्ट पर जल्द काम शुरू करेंगे. पिछले साल, राकेश रोशन ने 'कृष 4' को अनाउंस किया था और बताया कि इस फिल्म को उनके बेटे ऋतिक ही डायरेक्ट करने वाले हैं. हालांकि, इसकी शूटिंग कब शुरू होगी इसपर कोई अपडेट नहीं थी.
लेकिन अब ऋतिक के बर्थडे पर 'कृष 4' से जुड़ा एक हिंट देखने मिला है. एक्टर के फिटनेस ब्रैंड HRX ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतिक का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'कृष' फिल्म का गाना लगा है. उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक ये सारी मेहनत दोबारा पर्दे पर कृष बनने के लिए कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत ऋतिक के सिक्स पैक एब्स और टोन्ड बॉडी से होती है. आगे वो कहते हैं कि उन्हें डांस सीखना है. पूरे वीडियो के दौरान एक्टर जिम में जबरदस्त वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. उन्हें कृष बनने के लिए दोबारा शेप में आना है, जिसमें उन्हें काफी खून-पसीना बहाना पड़ रहा है. ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ भी वर्कआउट करते दिखे हैं.
कब आएगी ऋतिक रोशन की 'कृष 4'?
वीडियो के अंत में ऋतिक दिखाते हैं कि उनकी स्क्रीन पर 'कृष' फिल्म की कुछ तस्वीरें आई हैं. इस वीडियो से पूरा अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋतिक अब बहुत जल्द 'कृष 4' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. बता दें कि 'कृष 4' को लेकर राकेश रोशन ने कहा था कि वो इस फिल्म को साल 2027 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में फिल्ममेकर ने बताया था कि उन्हें स्क्रिप्ट से ज्यादा फिल्म के बजट को सुलझाने में समय लगा था. हालांकि, अब सबकुछ सुलझ चुका है और फिल्म की तैयारी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है. राकेश रोशन ने कहा था कि 'कृष 4' की शूटिंग साल 2026 के बीच में शुरू होगी. वो पूरी प्लानिंग के बाद ही शूटिंग शुरू करेंगे.
aajtak.in