ऋतिक रोशन ने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते शेयर की फोटो, रोहित रॉय बोले 'OMG'

ऋत‍िक रोशन ने लाइट ब्लर्ड ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वे बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा 'बोलो बॉलीवुड बाइसेप की जय'.

Advertisement
ऋत‍िक रोशन ऋत‍िक रोशन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • ऋत‍िक रोशन ने फ्लॉन्ट किया बाइसेप्स
  • फोटो के साथ मजेदार कैप्शन
  • बॉडी देख रोह‍ित रॉय ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड में फिटनेस को लेकर बड़ा क्रेज है. इस मामले में ऋत‍िक रोशन भी किसी से कम नहीं हैं. वे अपने वर्कआउट और डायट का भरपूर ख्याल रखते हैं. अपनी लेटेस्ट फोटो में ऋत‍िक अपनी बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं. उनकी शानदार फिटनेस देख सेलेब्स और फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई है. 

ऋत‍िक रोशन ने लाइट ब्लर्ड ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वे बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा 'बोलो बॉलीवुड बाइसेप की जय'. उनकी बॉडी देख रोह‍ित बोस रॉय अवाक रह गए. उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा 'OMG'. फैंस ने भी हार्ट इमोजी के साथ ऋत‍िक की तस्वीर पर पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्ड दिया है. 

Advertisement

किम शर्मा ने लिएंडर पेस संग अपने रिलेशन को किया इंस्टा ऑफिशियल, फैंस बोले 'रब ने बना दी जोड़ी'

एक्शन मोड में दिखे एक्टर 

एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा 'एक्शन के लिए तैयार', वहीं दूसरी तस्वीर में लिखा 'आगे बढ़ो, पंच मारो मुझे'. उनकी इस ललकार भरे कैप्शन से लगता है, ऋत‍िक ने जिम में खूब पसीने बहाए हैं. और अब वे किसी भी तरह की फाइट के लिए तैयार हैं.  

एक्ट्रेस Mouni Roy का सिजलिंग फोटोशूट, दिखा ग्लैमरस लुक

टाइगर की फिटनेस की करते हैं तारीफ 

ऋत‍िक अक्सर अपने वर्कआउट सेशंस से वीड‍ियोज शेयर करते रहते हैं. वे टाइगर श्रॉफ के फिटनेस पर भी रिएक्शन देते हैं. उन्होंने टाइगर के स्टंट्स की कई बार सराहना की है. एक्टर को पिछली बार एक्शन ड्रामा वॉर में देखा गया था. इसमें टाइगर के साथ उनके एक्शंस, स्टंट्स और डांस मूव्स ने फिल्म में डबल धमाल किया था. उनकी आने वाली फिल्म फाइटर है जिसमें वे दीप‍िका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement