शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जादू देश और दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहरुख खान की फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि कश्मीर में 32 सालों के बाद थिएटरों में हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म 'पठान' को किंग खान के फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं. एक्टर ऋतिक रोशन ने अब इस फिल्म का रिव्यू किया है.
ऋतिक ने की पठान की तारीफ
ऋतिक रोशन ने शाहरुख खान और उनकी टीम की तारीफ करते हुए 'पठान' को 'ट्रिप' बताया है. ऐसे में फैंस ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि वो अपनी फिल्म वॉर का दूसरा पार्ट कब लेकर आ रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि वो 'पठान' में ऋतिक के 'वॉर' वाले किरदार कबीर को देखने की उम्मीद कर रहे थे. अब यही फैंस चाहते हैं कि उन्हें सलमान खान का किरदार 'टाइगर', शाहरुख का 'पठान' और ऋतिक का किरदार 'कबीर' साथ देखने को मिले.
अपने ट्विटर में ऋतिक रोशन ने लिखा, 'क्या ट्रिप थी. जबरदस्त विजन, पहले कभी ना देखे विजुअल्स, टाइट स्क्रीनप्ले, बढ़िया म्यूजिक, पूरी फिल्म सरप्राइज और ट्विस्ट से भरी थी. सिड (डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद) तुमने फिर से कमाल कर दिखाया है. आदि (आदित्य चोपड़ा) आपकी हिम्मत मुझे हैरान करती है. शाहरुख, दीपिका और जॉन के साथ पूरी टीम को बधाई. #pathaan.'
फैंस बोले- वॉर का कबीर कब आएगा?
इस ट्वीट के जवाब में यूजर्स ने ऋतिक रोशन को वॉर 2 लाने के लिए कहा. एक यूजर ने लिखा, 'हमें लगा था कबीर भी पठान की मदद करने आएगा.' दूसरे ने लिखा, 'डुग्गू साब के रिव्यू का ही इंतजार था.' तीसरे ने लिखा, 'हमने आपको फिल्म में मिस किया.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैन वॉर 2 में पठान और टाइगर को देखने का इंतजार कर रहा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सिर जी कबीर कब जॉइन करेगा?'
सिद्धार्थ आनंद की हिट फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन को टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया था. उन्होंने एजेंट कबीर का किरदार निभाया था, जो बागी हो जाता है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 475 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा ऋतिक रोशन ने साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान के छोटे भाई का किरदार निभाया था.
फिल्म 'पठान' की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया है. 25 जनवरी को ये फिल्म रिलीज हुई थी और इसमें दो ही दिनों में भारत में 100 करोड़ और विदेशों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
aajtak.in