'फाइटर' में ऐसा है ऋतिक रोशन का किरदार, 'कृष 4' में जादू की वापसी पर एक्टर ने दिया ये हिंट

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैन्स में काफी डिस्कशन चल रहे हैं. 'वॉर' बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ही इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. अपना 49वां जन्मदिन मना रहे ऋतिक ने फैन्स के लिए 'फाइटर' से अपने किरदार की खास डिटेल्स शेयर की हैं.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की एक तस्वीर से जनता को हैरान कर दिया. तस्वीर में ऋतिक एक बार फिर से अपने सुपरफिट अवतार में नजर आ रहे हैं. ऋतिक की आने वाली फिल्में ही ऐसी हैं जिनमें उनका इस तरह शानदार बॉडी के साथ दिखना जरूरी है. 

ऋतिक की आने वाली फिल्मों में से एक 'फाइटर' पर फैन्स की नजरें खूब लगी हुई हैं. 'वॉर' और 'पठान' बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ ही 'फाइटर' बना रहे हैं. फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. लेकिन 'फाइटर' के बारे में सबसे ज्यादा एक्साइटिंग बात ये है कि इसे इंडिया की पहली 'एरियल एक्शन फिल्म' बताया जा रहा है. यानी इसमें हवाई एक्शन काफी होने वाला है. ऋतिक ने अब फिल्म और अपने किरदार के बारे में फैन्स से ऐसी डिटेल्स शेयर की हैं, जो फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा देंगी. 

Advertisement

'वॉर' वाले किरदार से यंग है 'फाइटर' का रोल 
ऋतिक ने पिंकविला के लिए अपने जन्मदिन से एक दिन पहले, फैन्स के साथ एक खास बातचीत की. इसमें उन्होंने 'फाइटर' से अपने किरदार के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर कीं. ऋतिक ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार का नाम पैटी है और वो 'वॉर' के उनके किरदार, कबीर से यंग है.

ऋतिक ने कहा, 'कबीर काफी इवॉल्व हो चुका है और शांत है, लेकिन पैटी यंग है, तुरंत रियेक्ट करते है और गुस्से में रहता है. वो उन चीजों से गुस्से में हैं, जिनपर अपनी निजी जिंदगी में मैं गुस्सा नहीं करता. ये मेरे लिए एक दिलचस्प स्पेस है क्योंकि अपने जीवन में एक समय मैं भी ऐसा था. अब मुझे मेरी समझ किनारे रखकर ये किरदार निभाना है.' 

एयरफोर्स के साथ कर रहे शूट 
ऋतिक ने बताया कि 'फाइटर' की टीम फिल्म के लिए असली फाइटर जेट्स के साथ शूट कर रही है. उन्होंने हाल ही में सुखोई जेट के अंदर शूट किया है. उन्होंने कहा, 'इंडियन एयर फोर्स के आसपास रहना ही बहुत इंस्पिरेशन देता है. उनकी बॉडी लैंग्वेज, अनुशासन, बहादुरी और इंटेलिजेंस से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मैं खुश हूं कि मुझे खुद ये अनुभव मिला.' 

Advertisement

'कृष 4' पर भी दिया अपडेट 
 ऋतिक ने 'वॉर' सीक्वल में कबीर के किरदार में लौटने पर कोई पक्का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा बहुत सेंसिटिव हैं और इसलिए वो इसपर कुछ नहीं कहने वाले. लेकिन ऋतिक ने ये जरूर कन्फर्म किया कि 'कृष 4' जरूर मेकिंग में है और साल के अंत तक फैन्स को इसपर बड़ा अपडेट मिल सकता है. उन्होंने कहा, 'सब तैयार है लेकिन हम एक छोटी से टेक्नीकल पॉइंट पर अटके हैं. उम्मीद है कि साल के अंत तक हम इससे बाहर निकल जाएंगे. कृष 4 यकीनन पाइपलाइन में है और ये जल्दी ही बनेगी.' 

'कृष 4' में वापस लौटेगा जादू?
सोशल मीडिया पर ये चर्चा खूब चल रही है कि 'कृष 4' में 'कोई मिल गया' के किरदार जादू को वापिस लाया जाना चाहिए. ऋतिक ने इसपर भी बात की. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता को फिल्म देखनी होगी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'लेकिन फिल्म में मैजिक तो होगा.' जब फैन्स ने ऋतिक से कहा कि 'कृष 4' के प्लॉट के बारे में एक सच्चाई और एक अफवाह बताएं, तो उन्होंने कहा- 'कृष हार जाएगा, जादू मर जाएगा.' अब फैन्स के ऊपर है कि ऋतिक के जवाब से वो क्या मतलब निकालते हैं. 

Advertisement

10 जनवरी 1974 को जन्मे ऋतिक आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैन्स को उम्मीद है कि इस मौके पर वो अपनी कोई नई फिल्म अनाउंस कर सकते हैं. देखना दिलचस्प होगा कि ऐसा होता है या नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement