ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' में दिखेगा जबरदस्त VFX, ऐसी है चर्चा!

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की 15 नवंबर से शूटिंग शुरू होने वाली है. कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ सीन्स तो रियल लोकेशन पर शूट होंगे. कुछ इसमें क्रोम पर किए जाएंगे, जिसके लिए वीएफएक्स की सुविधा ली जाएगी. टीम ने 'ब्रह्मास्त्र' वाली VFX टीम को हायर किया है.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद ऋतिक रोशन और सिद्धआर्थ आनंद की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. एक हीरो और एक डायरेक्टर, दोनों ही एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, नाम है 'फाइटर'. फिल्म की शूटिंग 15 नवंबर से शुरू होगी. एक महीने शूटिंग चलेगी. ऋतिक रोशन इस फिल्म के लिए पिछले 12 हफ्तों से तैयारी कर रहे हैं. फिटनेस के साथ अपनी डायट का भी काफी ख्याल रख रहे हैं. ऋतिक का इस फिल्म में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन नजर आने वाला है. अपने किरदार की तैयारी के लिए ऋतिक रोशन इंडियन एयरबेस ऑफिसर्स के साथ कुछ दिन रहने वाले हैं, जिससे वह उनकी दिनचर्या सीख सकें. 

Advertisement

मेकर्स ने हायर की वीएफएक्स टीम
ऋतिक रोशन मुंबई के बाहर एयरबेस पर रहेंगे, जिससे एयर फोर्स ऑफिसर्स किस तरह से रहते हैं, यह बात सीख सकें. पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों के ही फैन्स इनकी जोड़ी को देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. पिंकविला के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद और फाइटर की टीम मिलकर लीडिंग कंपनी डबल निगेटिव को हायर करने का सोच रहे हैं. फिल्म में VFX देखने को मिलेगा. इस कंपनी ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए वीएफएक्स संभाला था. 

सूत्र के मुताबिक, फाइटर में कुछ एरियल एक्शन सीक्वेंस नजर आने वाले हैं. इंडियन ऑडियन्स के लिए यह स्पेशल फिल्म होगी. एक ऐसी फिल्म भी होगी जो आजतक इंडिया में बनी नहीं है. फिल्म की पूरी टीम इस बात को लेकर क्लियर है कि इसे एक पैमाने पर तैयार किया जाएगा. इंडिया की बेस्ट वीएफएक्स कंपनी को इन्होंने हायर किया है. इस टीम के वीएफएक्स की सराहना कई बार ऑस्कर्स में भी हो चुकी है. 

Advertisement

फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन्स पर होगी. कुछ पार्ट क्रोम पर भी शूट किया जाएगा. मेकर्स फिल्म के लिए हायब्रिड प्लानिंग कर रहे हैं. सूत्र ने बताया कि फिल्म पूरी तरह से नई होगी. रियल में इस फिल्म के एक्शन सीन्स शूट किए जाएंगे. कुछ शॉट्स ऐसे होंगे, जिसमें वीएफएक्स इस्तेमाल होगा. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों ही इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी में साथ काम करते दिखेंगे. फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement