'हाउसफुल 5' पहले ही दिन दमदार कमाई के लिए तैयार, अक्षय को मिलेगी पिछले 4 साल की सबसे बड़ी ओपनिंग!

'हाउसफुल 5' के स्टार अक्षय कुमार पिछले 4 साल से जिस तरह स्ट्रगल कर रहे हैं, वो उनके फैन्स को ही नहीं, फिल्म बिजनेस को भी हर्ट कर रहा है. लेकिन 'हाउसफुल 5' को जैसी एडवांस बुकिंग मिली है उससे उम्मीद है कि फाइनली ये फिल्म अक्षय के लिए बॉक्स ऑफिस से गुड न्यूज लेकर आने वाली है.

Advertisement
housefull 5 set for 20 crore opening on box office housefull 5 set for 20 crore opening on box office

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'हाउसफुल 5' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को जनता से मोस्टली पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थिएटर्स में इस फिल्म को एक सॉलिड शुरुआत मिल सकती है. 

'हाउसफुल 5' के लीड स्टार अक्षय कुमार पिछले 4 साल से जिस तरह स्ट्रगल कर रहे हैं, वो उनके फैन्स ही नहीं, फिल्म बिजनेस को भी हर्ट कर रहा है. लेकिन 'हाउसफुल 5' को जैसी एडवांस बुकिंग मिली है उससे उम्मीद की जा रही है कि फाइनली ये फिल्म अक्षय के लिए बॉक्स ऑफिस से गुड न्यूज लेकर आने वाली है. 

Advertisement

रिलीज से एक दिन पहले मजबूत हुई एडवांस बुकिंग 
'हाउसफुल 5' के लिए एडवांस बुकिंग लगभग एक हफ्ते पहले शुरू हो गई थी. शुरुआत में फिल्म के टिकट बहुत स्लो स्पीड से बुक होने शुरू हुए जिसकी वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर शक हो रहा था. मगर रिलीज से एक दिन पहले, गुरुवार को बुकिंग ने रफ्तार पकड़ी और दिन के अंत तक 'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग एक सॉलिड आंकड़े तक पहुंच गई. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'हाउसफुल 5' के पहले दिन के लिए 1 लाख 76 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन भी कर लिया है. नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स की बात करें तो यहां फिल्म के लिए 94 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. 

Advertisement

पहले दिन मिलेगी दमदार ओपनिंग 
इस साल बॉलीवुड फिल्मों की एडवांस बुकिंग देखें तो सबसे बड़ी बुकिंग विक्की कौशल स्टारर 'छावा' की रही थी. नेशनल चेन्स में इसके 2 लाख 23 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए थे और फिल्म को पहले दिन 33 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. जबकि सलमान खान की फ्लॉप फिल्म 'सिकंदर' ने नेशनल चेन्स में 1 लाख 43 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग के साथ 27 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. 

'हाउसफुल 5' की बुकिंग के सबसे करीब अजय देवगन की 'रेड 2' के आंकड़े हैं. इस फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में लगभग 93 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए थे और ओपनिंग 19 करोड़ से ज्यादा थी. 'रेड 2' के मुकाबले 'हाउसफुल 5' की बुकिंग थोड़ी ज्यादा है. इस आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि अक्षय की फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 18-19 करोड़ की रेंज में ओपनिंग तो मिलने ही वाली है. 

लॉकडाउन के बाद अक्षय को सबसे बड़ी ओपनिंग 2021 में आई 'सूर्यवंशी' से मिली थी जिसने पहले दिन 26 करोड़ रुपये से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन किया था. जबकि उनकी ही 'स्काईफोर्स', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 15-16 करोड़ की रेंज में रहा है. हालांकि अक्षय की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी कामयाबी लेकर नहीं आई थीं. मगर 'हाउसफुल 5' पिछले 4 साल में अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. 

Advertisement

'हाउसफुल 5' के पक्ष में सबसे बड़ी चीज है कि ये एक हिट फ्रैंचाइजी से आ रही कॉमेडी फिल्म है. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड ने ऑडियंस को कोई दमदार कॉमेडी फिल्म दी भी नहीं है. ऐसे में लाफ्टर का सॉलिड डोज 'हाउसफुल 5' के काम आएगा.

फिल्म के लिए वॉक-इन दर्शक भी अच्छे खासे होंगे और अगर रिव्यू पॉजिटिव मिल गए तो दोपहर बाद के शोज में भीड़ और भी बढ़ेगी. यानी अगर सबकुछ 'हाउसफुल 5' के पक्ष में रहा तो ये 20-22 करोड़ की रेंज में भी कमाई कर सकती है. अब देखना है कि 'हाउसफुल 5' के पहले शोज के साथ ही ऑडियंस का कैसा रिएक्शन सामने आता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement