'हीरामंडी की यंग मल्लिकाजान' से रोल के बदले नहीं मांगे गए फेवर, कास्टिंग काउच से कैसे बचीं?

भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में रांटा सिस्टर्स ने काम किया है. प्रतिभा ने जहां शमा का रोल प्ले किया. वहीं उनकी बहन आभा ने यंग मल्लिकाजान का किरदार निभाया. एक इंटरव्यू में आभा ने कास्टिंग काउच पर बात की. आभा ने बताया उन्हें आजतक किसी ने डायरेक्टली अप्रोच कर गलत फेवर नहीं मांगा है.

Advertisement
आभा रांटा आभा रांटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

वेब सीरीज 'हीरामंडी' में दिखे हर एक कलाकार की जबरदस्त चर्चा हो रही है. बड़े कलाकारों के बीच आभा रांटा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब हुई हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली की सीरीज में यंग मल्लिकाजान का रोल प्ले किया है. छोटे से रोल में उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से सबको इंप्रेस किया है.

कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं आभा?

Advertisement

बॉलीवुड नाउ को दिए इंटरव्यू में आभा से पूछा गया क्या उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना किया?  एक्ट्रेस ने बताया कैसे अपनी सिंपल अप्रोच की वजह से उन्होंने खुद को आजतक ऐसी किसी परिस्थिति में नहीं देखा है. हालांकि उन्होंने माना कि उन्हें कई गलत कॉल्स आई हैं. जहां लोग रोल के बहाने उनसे मिलने की बात की जाती थी. कहते थे कि ऑडिशन देने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे सिचुएशन को आभा ने कैसे हैंडल किया, एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है.

वो कहती हैं- जब भी किसी ने मुझे कॉल कर कहा- मीटिंग कर लो ऑडिशन नहीं है, ऐसी कॉल्स पर मैंने कभी भरोसा नहीं किया. क्योंकि मुझे लगता है अगर कोई मुझे बिना ऑडिशन के कॉल कर रहा है तो जरूर वो रोल अच्छा नहीं होगा. अगर वो रोल मुझे मिल भी गया तो मैं खुद को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं रहूंगी. आभा ने बताया उन्हें आजतक किसी ने डायरेक्टली अप्रोच कर गलत फेवर नहीं मांगा है.

Advertisement

डायरेक्टली नहीं मांगा फेवर

उन्होंने कहा- मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस में किसी ने मुझे ऐसे अप्रोच नहीं किया. किसी ने ये नहीं कहा- अगर काम करना है तो ये करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने अपनी अप्रोच ऐसी रखी जहां मैं ऑडिशन देती हूं और कॉल आने का इंतजार करती हूं.

'हीरामंडी' में आभा की बहन ने भी किया काम

सीरीज 'हीरामंडी' में आभा ही नहीं उनकी बहन प्रतिभा रांटा ने भी काम किया है. वो वहीदा की बेटी शमा के रोल में दिखीं. प्रतिभा फिल्म 'लापता लेडीज' से लाइमलाइट में आईं. प्रतिभा ने टीवी शो 'कुर्बान हुआ' से एक्टिंग डेब्यू किया. फिर 'आधा इश्क' में दिखीं. 2024 दोनों बहनों के लिए लकी साबित हुआ है. 'हीरामंडी' ने प्रतिभा और आभा दोनों को पहचान दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement