हसीन दिलरुबा फिल्म में अपनी जबरदस्त फिटनेस का जादू चलाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे जल्द ही एक्शन का डोज लेकर आ रहे हैं. हर्षवर्धन की अपकमिंग फिल्म 'Ambush' में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन देखने को मिलेंगे. इन्हीं में एक सीन 17 मिनट का कार चेजिंग सीन है जिसके लिए मशहूर स्टंटमैन और फिल्म डायरेक्टर Keir Beck को हायर किया गया है.
Keir Beck फिल्मों में निर्देशित अपने कमाल के स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं. Mad Max: Fury Road, Casion Royale, San Andreas, Hacksaw Ridge उनके काम का बेहतरीन परिचय देती है. अब एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक Keir Beck को एंबुश फिल्म में एक और रोमांचक स्टंट के लिए चुना गया है. फिल्म के डायरेक्टर नीलेश सहाय इसमें 17 मिनट का कार चेजिंग सीन रखना चाहते हैं जो कि भारतीय सिनेमा में शायद ही पहले कभी हुआ है.
साउथ सुपरस्टार थालापथी विजय ने अपने मां-बाप के खिलाफ दर्ज कराया केस, ये है पूरा मामला
Keir ने कहा- अब तक का सबसे बड़ा कार एक्शन सीन
न्यूज पोर्टल ने बात करते हुए Beck ने कहा कि नीलेश एक्शन को लेकर बहुत ही क्लियर हैं और यह एपिक होने वाला है. उन्होंने ये भी खुलासा कि या कि आने वाले दिनों में वे एक फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं जिसे नीलेश प्रोड्यूस करेंगे. ये उनकी पहली अंतराष्ट्रीय फिल्म होगी. Beck ने आगे कहा कि एंबुश में वे मेन एक्शन सीन को जानदार बनाने की पूरी मदद कर रहे हैं और यह इंडियन सिनेमा के कार एक्शंस का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन होने वाला है.
IT जांच के बाद बोले सोनू सूद, 'कर' भला, हो भला, अंत भले का भला, सीएम केजरीवाल ने किया सपोर्ट
इस बॉलीवुड फिल्म में भी किया काम
गौरतलब है कि Keir Beck ने हाल ही में नीलेश की एक और आने वाली फिल्म स्क्वाड में काम किया है. इस फिल्म में रिन्जिंग डेंग्जोंग्पा, पूजा बत्रा और मालविका राज लीड रोल में हैं. इसकी शूटिंग बेलारूस में हुई है. वहीं एंबुश की बात करें तो फिल्म में हर्षवर्धन मेल लीड हैं जबकि फीमेल लीड की कास्टिंग अभी चल ही रही है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू हो जाएगी.
aajtak.in