HBD Sonam Kapoor: अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर के पति को याद कराई उम्र, बोले- 17 दिन बड़े हो तुम

सोनम कपूर के बर्थ-डे पर भाई अर्जुन कपूर ने बचपन की तस्वीर शेयर कर विश किया. इस फोटो पर सोनम के पति आनंद आहूजा ने बड़ा ही मेजदार रिएक्शन दिया. अर्जुन और सेनम के बचपन की ये तस्वीर फैन्स के बीच भी काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
sonam arjun sonam arjun

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • अर्जुन कपूर ने सोनम कपूर को किया बर्थ-डे विश
  • बचपन की तस्वीर की शेयर
  • सोनम और आनंद ने किया रिएक्ट

सोनम कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों प्रेगनेंट हैं और आने वाले नन्हे महमान का वेट कर रहे हैं. सोनम हालांकि फिल्मों में तो फिलहाल एक्टिव नहीं हैं लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप जरूर फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. सोनम कपूर के बर्थ-डे पर उनके भाई एक्टर अर्जुन कपूर ने खास तरह से विश किया. अर्जुन ने सोनम के साथ की बचपन की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और बहन को जन्मदिन विश किया. इस फोटो पर सोनम और उनके पति आनंद आहूजा दोनों ने ही रिएक्ट किया.

Advertisement

बचपन की फोटो में सोनम का शरारती अंदाज
सोनम कपूर के साथ की इस फोटो में अर्जुन जहां बेहद शांत दिखाई वहीं मिसेज आहूजा शरारती स्माइल देती दिख रही हैं. दोनों बचपन की तस्वीर में बेहद क्यूट लग रहे हैं. अर्जुन ने बर्थ-डे विश कर सोनम के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा. अर्जुन ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं @sonamakapoor. यह तस्वीर हमें पूरी तरह से रिएलिटी शो करती है कि तुम कितनी शर्मीली और मैं कितना सोचने वाला व्यक्ति हूं. समय बीत गया लेकिन हम नहीं बदले हैं बस बड़े हो गए हैं. अब तो तुम्हारा खुद का बेबी होने वाला है.' 

Shamita Shetty-Raqesh Bapat Love Story: Bigg Boss से शुरू हुई शमिता और राकेश की लव स्टोरी का दी एंड! जानें कब और कैसे परवान चढ़ा था प्यार
 

Advertisement

जीजा आनंद आहूजा को भी जताया ग्रैटिट्यूड
अर्जुन कपूर ने सोनम को बर्थडे विश करने के साथ ही अपने जीजा जी आनंद आहूजा को बहन का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद दिया. पोस्ट में अर्जुन ने लिखा - 'आपके पास पहले से ही @anandahuja के रूप में एक समझदार व्यक्ति है, जो हमेशा आपके साथ खड़ा है. थैंक्यू बड़े भाई'. अर्जुन ने यहां आनंद से चुटकी भी ली और लिखा 'वैसे टेक्निकली आप मुझसे सिर्फ 17 दिन ही बड़े हो'. अर्जुन के इस प्यार भरे पोस्ट पर सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों ने रिप्लाई किया. सोनम ने अर्जुन को धन्यवाद दिया, वहीं आनंद ने लिखा- 'आप दोनों के ही एक्सप्रेशन इस तस्वीर में लाजवाब हैं, देख मजा आ गया. जहां सोनम आपको चिढ़ा रही है वहीं आप बिलकुल शांत हो'

अर्जुन कपूर इंस्टाग्राम

बॉक्स ऑफिस पर फीके पड़े अक्षय कुमार, बैक टू बैक दो फ्लॉप...खतरे में खिलाड़ी कुमार का स्टारडम?
 

अर्जुन और सोनम के बचपन की इस तस्वीर पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोगों को ये फोटो बेहद पसंद आ रही है. सोनम-अर्जुन की इस तस्वीर पर लोगों के सो क्यूट के कमेंट की झड़ी सी लग गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement